Breaking News

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस जिलेभर में 20 अप्रैल को चलाया जायेगा

 

उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के साथ किया बैठक।

मेदिनीनगर:जिले में आगामी 20 अप्रैल को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत विशेष अभियान चलाया जायेगा।इसके तहत एक से 19 वर्ष तक के किशोर एवं किशोरियों को कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की गोली खिलायी जाएगी।यह गोली जिले में सभी सरकारी व निजी विद्यालयों एवं सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर खिलाया जायेगा।उक्त बातें उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता के लिये आयोजित बैठक में कही।उन्होंने शिक्षा,स्वास्थ्य व आईसीडीएस को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए कुल लक्षित11लाख 12 हज़ार 829 बच्चों को गोली खिलाने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को दवा सेवन से वंचित बच्चों को दवा खिलाने के लिए 25 अप्रैल को दोबारा अभियान संचालित कर दवा खिलाई जाएगी।इसके लिए आप सभी लोग बेहतर रणनीति व माइक्रोप्लान तैयार करना सुनिश्चित करें।बैठक में डीआरसीएचओ डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कृमि संक्रमण से बचाव,इलाज और फायदे के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया।उन्होंने अभियान के दौरान आनेवाली समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उसके समाधान के के लिए कहा।उन्होंने बताया कि दवा खिलाये जाने के बाद किसी को स्वास्थ्य के संबंध में किसी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसे में 104 पर संपर्क किया जा सकेगा। वहीं एंबुलेंस हेतु 108 पर फोन किया जा सकता है।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के संबंध में अधिक जानकारी हेतु टॉल फ्री नंबर 18001803024 भी क्रियाशील है।बैठक मे सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी व आईसीडीएस से जुड़े लोग उपस्थित लोग उपस्थित थे।

उपायुक्त श्री दोड्डे ने जिले के सभी अभिभावकों से भी इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की है.उन्होंने कहा कि अल्बेंडाजोल गोली खाने से किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होती है बल्कि इसे सेवन करने वाले बच्चों का स्वास्थ्य उत्तम रहता है जिसे उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है.उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अगर उनके बच्चे 1-19 वर्ष के बीच के हैं तो वे अपने बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलायें।