Breaking News

युवा नेता चरण केवट मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा के परिजनों से मिले

रमेश विश्वकर्मा की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए

रजरप्पा (रामगढ़)। जिला के रजरप्पा में मजदूर नेता रमेश विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज तक रजरप्पा पुलिस रमेश विश्वकर्मा के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जिसके बाद अब यह एक राजनीतिक मुद्दा बनने लगा है। क्षेत्र के युवा और कर्मठ नेता चरण केवट आज रजरप्पा प्रोजैक्ट के अंतर्गत रमेश विश्वाकर्मा के परिवार के साथ मिले। उनके हर दुख मैं साथ में खडा रहने का आशवाशन दिये। साथ ही उनके पत्नी ने कहा की रमेश विश्वकर्मा को हमेशा जान से मारने की धमकी देते थे। अंततः लोगों ने मिलकर उनकी हत्या करवा दिया है। उन्होंने कहा कि रजरप्पा क्षेत्र के सीसीएल के अधिकारी,कोयला माफिया एवं बड़ी कम्पनी के ठिकेदार शामिल है। चरण केवट ने मांग किया कि रमेश विश्वकर्मा की हत्या की जांच सीबीआई और ईडी से कराई जाए। उन्होंने कहा कि जांच कराया जाए तो पीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ-साथ कोयला माफिया सभी जेल के शिकंजो में होंगे।साथ ही 4th अस्थान की लोगो से निवेदन है की सचाई को साथ दे एवं 1400 WORKAR एवं उनके परिवारो के साथ सचाई में खडा रहने का कृपा करे …साथ ही आज शुकरी गडा के दीदियू से मुलाकात कर उनकी बातों को सुना ओर उनके भावनावो के साथ खडा होने का अशस्वस्त किए। हम सब मिल के रजरप्पा छेत्र के मजदूरो के परिवार के साथ खडा रहे। ताकि रजरप्पा छेत्र में भय का माहोल शांत हो सके।