विधायक मनीष जायसवाल के प्रयास से गठित हुआ मेडिकल बोर्ड, हुआ पोस्टमार्टम
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
संदेहास्पद मौत से जल्द पर्दा हटाए पुलिस, दोषियों को मिले कड़ी सजा: मनीष जायसवाल
हजारीबाग। बुधवार की अहले सुबह हजारीबाग जिले के टाटीझरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लुंदरू निवासी सामाजिक व्यक्ति महावीर प्रसाद कुशवाहा (उम्र करीब 55 साल) के संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ। टाटीझरिया थाना के खैरा में इनका शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एचएमसीएच भेज दिया। जहां मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग को लेकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से सहयोग का आग्रह किया। जिसके बाद तत्काल विधायक मनीष जायसवाल ने अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा। जिन्होंने अस्पताल पहुंचकर तुरंत टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया और मृतक के परिजनों से इस संबंध में आवेदन दिलाया। जिसके बाद टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने एचएमसीएच अधीक्षक को पत्र भेजकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया। मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट के आदेश पर त्रिसदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया जिनके नेतृत्व में शव का पोस्टमार्टम हुआ। मेडिकल बोर्ड में पोस्टमार्टम स्पेशलिस्ट डॉ.अजय भेंगरा और डॉ.सव्यसांची मंडल एवं डॉ. संजीव हेंब्रम शामिल रहें। पोस्टमार्टम के उपरांत शव को विधायक मनीष जायसवाल के एंबुलेंस से उनके आवास भेजा गया ।
इधर मृतक के शोकाकुल परिजनों के आग्रह पर परिजनों से मिलने खुद विधायक मनीष जायसवाल भी अस्पताल पहुंचे और मृतक के पुत्र एवं परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया तथा उन्हें आश्वस्त कराया की मौत के रहस्य से पर्दा जरूर उठेगा। विधायक मनीष जायसवाल ने इस मौत के रहस्य से पर्दा उठे इसीलिए पुलिस- प्रशासन से मांग भी किया की यथोचित कारवाई करें। विधायक मनीष जायसवाल ने मृतक की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहने के लिए अदम्य साहस प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया ।
विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की महावीर प्रसाद कुशवाहा अपने गांव सहित आसपास के इलाके के लिए बेहद ही मानिंद एवं सामाजिक व्यक्ति थे। इनका रहस्यमई मौत होने से इलाके के हर लोग और संप्रदाय में मातम पसर गया है। हर कोई चाहता है की इनके मौत का रहस्य जल्द उजागर हो और जो भी इनके मौत के जिम्मेदार है उसपर कड़ी कानूनी कारवाई की जाय। टाटीझरिया थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार भी हॉस्पिटल पहुंचे तो विधायक मनीष जायसवाल ने उनसे भी इस घटना को लेकर चर्चा की और मौत के रहस्य से जल्द पर्दा उठाने का आग्रह किया ।
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया की महावीर प्रसाद कुशवाहा मंगलवार की शाम में अपने मित्रों के साथ अपने दुकान से निकले थे जिसके बाद वह वापस नहीं आए और सुबह उनका संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ ।
मौके पर विशेष रुप से हॉस्पिटल में भाजपा के वरिष्ठ नेता आर.के मेहता, पूर्व वार्ड पार्षद बॉबी कुमार, उमेश प्रसाद कुशवाहा , शंकर महतो, बैजनाथ महतो , गिरधारी महतो , कृष्णा कुमार पांडेय , ओमकरानंद पाण्डेय , उमेश गिरी , जितेंद्र पासवान , रवि कुमार , जितेंद्र सोनी , शंकर प्रसाद कुशवाहा , सुनील प्रसाद , दीपक , निर्मल महतो , हिरामन महतो , प्रकाश प्रसाद कुशवाहा,नवीन पाण्डेय , अरविंद यादव,सागर कुमार, रविशंकर पांडेय , अनुज सिन्हा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।