Breaking News

सीएमएस कंपनी के कैश वैन के सुरक्षाकर्मियों से 30 लाख रुपए लूट का मामला

रामगढ़ पुलिस कई बिंदुओं पर कर रही जांच,अभी तक हाथ खाली

पुलिस सीएमएस कंपनी के कैश वैन के सुरक्षाकर्मियों की भी कर रही जांच

रामगढ़शहर के झंडा चौक में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय के सामने से सशस्त्र अपराधियों ने सीएमएस कंपनी के कैश वैन के सुरक्षाकर्मी से लगभग 30 लाख रुपए लूटते हुए सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी है। जिसके बाद यह मामला काफी हाईप्रोफाइल हो गया है। जिला के पुलिस अधिकारियों के सामने यह एक बड़ी चुनौती बन गई है। रामगढ़ पुलिस इस घटना के मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की दिशा में काम कर रही है। रामगढ़ पुलिस लूट और गोलीबारी की घटना की कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापामारी कर रही है। वही कैश वैन के सुरक्षाकर्मियों की भी तफ्तीश की जा रही है।
वहीं इस घटना को लेकर रामगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली भी शक के घेरे में आ गई है। शहर के मुख्य आबादी वाले इलाके में दोपहर के 1:30 बजे के लगभग सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों के हाथों से 30 लाख रुपए छीन लेने की घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। इस घटना को लेकर शहर एवं राजधानी रांची में कई प्रकार की चर्चाएं हो रही हैं। इस घटना ने रामगढ़ पुलिस के कार्य प्रणाली को भी उजागर किया है। अपराधिक घटनाओं से बदनाम हो चुकी रामगढ़ फिर एक बार इस घटना को लेकर चर्चा में आ गई है।


वहीं इस घटना ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सरकारी कार्यालयों के समक्ष सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहे हैं। एलआईसी कार्यालय के बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। यह एलआईसी के अधिकारियों की लापरवाही को प्रदर्शित करता है। अगर कार्यालय के बाहर सीसीटीवी कैमरा रहता तो पुलिस को जांच करने में काफी जानकारी मिलती। एलआईसी के अधिकारियों को चाहिए कि जल्द से जल्द कार्यालय को सीसीटीवी कैमरा से युक्त किया जाए।
वहीं इस घटना के बाद रामगढ़ थाना पुलिस की पेट्रोलिंग और कार्रवाई भी शक के घेरे में नजर आने लगी है। रामगढ़ थाना से कुछ दूरी पर स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर इतनी बड़ी घटना हो जाती है। दो बाइक से आए अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बनते हैं। शहर में पीसीआर की पेट्रोलिंग,पैंथर मोबाइल की पेट्रोलिंग को घटना का पता देर से चलता है। तब तक अपराधी काफी आगे निकल गए होंगे। शहर में ऐसी घटना को रोकने के लिए रामगढ़ पुलिस को पैंथर और पीसीआर की पेट्रोलिंग को सक्रिय करना जरूरी हो गया है। ताकि घटना घटने पर अपराधियों को तुरंत पकड़ा जा सके। फिलहाल एलआईसी कार्यालय के सामने से सीएमएस कंपनी के केस बैंक के सुरक्षाकर्मियों से 30 लाख रुपए की लूट की घटना सुर्खियों में बनी हुई है। पुलिस इस मामले को कब तक खुलासा करेगी।यह भी चर्चा का विषय बना हुआ है। रामगढ़ पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछा चुकी है। पुलिस सीएमएस कैथरिन के सुरक्षाकर्मियों पर शक करके भी जांच पड़ताल कर रही है। वही शहर एवं आसपास के क्षेत्र के अपराधियों की कुंडली भी खंगाले जा रहे है। रामगढ़ थाना प्रभारी और एसडीपीओ के नेतृत्व में कई स्थानों पर छापामारी की जा चुकी है। हालांकि रामगढ़ पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से फोटो नजर आई है।लेकिन बाइक पर बैठे लोग हेलमेट पहने हुए नजर आए हैं। जिससे कि पुलिस को आगे की तफ्तीश करने में परेशानी हो रही है।