Breaking News

सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा में दो दिवसीय आंतरिक शिक्षण प्रशिक्षण का उद्घाटन

 

प्रशिक्षण से शिक्षकों के शिक्षण, कौशलों में निखार आता है:फणीन्द्रनाथ

रजरप्पा(रामगढ़)। जिला के रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में 12-13 अप्रैल 2023 को सीबीएसई के दिशा-निर्देश के तहत दो दिवसीय आंतरिक शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्या विकास समिति,झारखण्ड के रांची विभाग के निरीक्षक फणीन्द्रनाथ झा, समिति के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी,सदस्या लीलावती देवी , प्राचार्य उमेश प्रसाद ,प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रशिक्षण से शिक्षकों के शिक्षण-कौशल में निखार आता है और इससे छात्र लाभान्वित होते हैं।प्रशिक्षण के रिसोर्स पर्सन इंद्रजीत कुमार सिंह एवं राकेश कुमार सहाय थे। प्रशिक्षण का विषय- क्लासरूम मैनेजमेंट अर्थात ‘कक्षा प्रबंधन ‘था।इसके अंतर्गत विद्यालय में व्यवस्थित कक्षा प्रबंधन कैसे हो?इसके उद्देश्य,छात्रों पर प्रभाव, अनुशासन, रुचिकर विषय प्रतिपादन, शिक्षण कौशल,छात्रों की व्यक्तिगत समस्याएं ,उनका व्यवहार, छात्र-शिक्षक संबन्ध,कक्षा प्रबंधन में उपयुक्त संसाधन आदि इसके विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षकों द्वारा प्रकाश डाला गया।प्राचार्य ने बतलाया कि सी.बी.एस. ई.द्वारा शिक्षकों के शिक्षण कौशल के विकास हेतु विभिन्न विषयों पर इस तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं इसी परिपेक्ष्य में विद्यालय में दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित है। प्रशिक्षण में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।