रामगढ़ शहर में अपराधी सक्रिय, पुलिस निष्क्रिय
चोरों ने वेंटीलेटर का काटकर भीतर प्रवेश किया
रामगढ़ थाना में लिखित शिकायत
रामगढ़। शहर में पिछले कुछ समय से अपराधियों की सक्रियता काफी बड़ी दिख रही है। अपराधियों की बड़ी ही सक्रियता के अनुपात पुलिस सक्रिय नजर नहीं आ रही है। जिसके कारण शहर में अपराधी धड़ल्ले से घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
शहर के झंडा चौक में कल दोपहर को अपराधियों द्वारा बड़ी लूट और गोलीबारी की घटना अंजाम दिए जाने के बाद एक वर्कशॉप में चोरी का बड़ा प्रयास किया गया है।
जानकारी के अनुसार शहर के मेन रोड में पंजाब नेशनल बैंक के निकट स्थित हरिओम डीजल में बीती रात चोरों ने चोरी का अथक प्रयास किया है। रात को चोरों ने वर्कशॉप के वेंटीलेटर को काटकर प्रवेश किया है। चोरों ने वर्कशॉप में नगद रुपए की खोजबीन किया है। लेकिन उन्हें नगद रुपए नहीं मिल पाया है। चोरों ने वर्कशॉप के कार्यालय का ताला तोड़कर अलमारियों को खंगाला है। लेकिन वहां भी उनको कुछ नहीं मिला है।
शहर के मेन रोड में सड़क के किनारे स्थित हरिओम डीजल में चोरी का प्रयास रामगढ़ थाना पुलिस के लिए एक बड़ा चुनौती है। क्योंकि हरिओम डीजल से थाना जाने में मात्र 2 मिनट का समय लगता है। ऐसे में यह दिखता है कि रामगढ़ शहर में अपराधियों का मनोबल कितना बढ़ा हुआ है। वही शहर में रामगढ़ थाना पुलिस की सक्रियता नजर नहीं आ रही है।
शहर में पैंथर मोबाइल की पेट्रोलिंग, पीसीआर पेट्रोलिंग और गश्ती दल का असर नहीं के बराबर दिख रहा है। अगर रामगढ़ थाना पुलिस की गति और पेट्रोलिंग सही रहती तो कल दोपहर की घटना इतना आसानी से अंजाम नहीं दिया जा सकता था। रात को चोरों द्वारा मेन रोड पर स्थित वर्कशॉप में आराम से चोरी का प्रयास नहीं किया जा सकता था।