रामगढ़। रामगढ़ समाहरणालय के प्रांगण में मंगलवार को आलोक स्टील फैक्ट्री द्वारा प्रदूषण फैलाने के मुद्दे पर बूढ़ाखाप के ग्रामीणों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। धरना प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहा कि उक्त फै क्ट्री द्वारा क्षेत्र में फै लाये जा रहे प्रदूषण से हमलोगों की फ सल प्रभावित हो रही है। गांव में कई तरह की बीमारियां फै ल रही हैं। बच्चे विकलांग हो रहे हैं। इसके अलावे प्रदूषण के कारण हम सभी को कई अन्य तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने कहा कि प्रशासन उक्त फैक्ट्री को अन्यत्र स्थानांतरिक करवाये। नही तो हम सबों को वह सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाये जिसके हम हकदार हैं। धरना के उपरांत ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदूषण पर रोक लगाने की मांग की गई।