Breaking News

पूर्व विधायक ममता देवी के जेल से बाहर आने के बाद रामगढ़ की राजनीतिक में आएगी गर्माहट

कल 12 अप्रैल को शहर में ममता के समर्थन में निकलेगा जुलूस

बोलीं, और मजबूती से उठाऊंगी जनता की आवाज

रामगढ़। पूर्व विधायक और कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री ममता देवी जेल से बाहर आ गई है। जेल से बाहर निकलते ही ममता देवी ने जोरदार हुंकार भरी है। अब माना जा रहा है कि ममता देवी रामगढ़ में फिर एक बार पूरे दमखम से जमीन पर उतरेंगी। जिसकी शुरुआत कल 12 अप्रैल से होने जा रही है। जिससे कि अब लगने लगा है कि रामगढ़ की राजनीतिक में गर्माहट आएगी। ममता देवी अब घायल शेरनी के जैसे विपक्ष पर आक्रमक होगी। इसकी आभार ममता देवी के विपक्षी दल के नेताओं को भी होने लगी है। ममता देवी के जेल से बाहर आने के बाद उनके विपक्षी दल के वरिष्ठ नेताओं में आगे की रणनीति बनाने शुरू कर दी है।

मजबूती के साथ जनता की उठाऊंगी आवाज

रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग से सोमवार की शाम चार बजे बाहर निकलीं। पांच अप्रैल को ही झारखंड हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। जमानत मिलने के बाद कोर्ट की प्रक्रिया पूरी करने पर वह बाहर निकल पाईं। बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि जनता की सेवा में आगे भी इसी तरह काम करती रहेंगी। आने वाले 2024 में भले ही वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगी।लेकिन आम जनता की आवाज बनकर सेवा करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे लोग आगे उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगी। उन्हें विश्वास है कि उन लोगों को न्याय भी मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद वह चुनाव तो नहीं लड़ पाएंगी। लेकिन अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सरकार तक उनकी बातें जरूर पहुंचाने का काम करती रहेंगी । जेल जाने से उनके मनोबल में किसी भी तरह की कमी नहीं हुई है।बल्कि वह और भी अधिक सशक्त हुई हैं।

12 अप्रैल को रामगढ़ में स्वागत कार्यक्रम

ममता देवी के जेल से बाहर निकलने के बाद बड़े शांतिपूर्ण ढंग से वे अपने संबंधी के आवास में 11 अप्रैल तक रहेंग। 12 अप्रैल को रामगढ़ में भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । पटेल चौक पर उनका स्वागत होगा और इसके बाद मुख्य चौक-चौराहा से होते हुए जिस जगह पर गोली कांड हुई थी।वहां कार्यक्रम का समापन होगा।