रामगढ़। झारखंड के चर्चित आईपीएल गोला गोली कांड में सजा सुनाए जाने के बाद से विगत 118 दिनों से हजारीबाग केंद्रीय कारा में बंद बीजेपी रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल मंगलवार को जेल से बाहर आ गए। राजीव जायसवाल को गोला गोली कांड के दो मामलों में सजा सुनाई गई थी। विगत कई महीनो से वे जेल में बंद थे। वही जेल से निकलने के बाद युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा की जेल के दीवार मेरे हौसले को डगमगा नही सकती। लोगों के हक ओर अधिकार की लड़ाई के कारण पहले भी जेल जा चुका हूं। पुनः वही जोश ओर वही उमंग के साथ लोगो के हक ओर अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा। रामगढ़ विधानसभा वासियों के हर सुख दुःख में पुर्व के भांति आगे भी कदम से कदम मिलाकर चलता रहूंगा। मालुम हो की गोला बरियातू स्थित आईपीएल पॉवर प्लांट में हजारों लोगों के हक ओर अधिकार के लिए नागरिक चेतना मंच के बैनर तले युवा नेता राजीव जायसवाल के नेतृत्व में वृहद आन्दोलन किया गया था। वही जेल जाने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, सहित बीजेपी के कई विधायक उनसे जेल मिलने भी पहुंचें थे। वही जेल से निकलने के बाद फिलहाल राजीव जयसवाल हजारीबाग में ही रुकेंगे। बुधवार की सुबह वो रामगढ़ के लिए रवाना होंगे। वही जेल से निकलने के बाद उनके समर्थकों में काफी उत्साह है।जेल में उन्हे लेने के लिए उनके समर्थक परमजीत सिंह सैनी,बबली सिंह, विनित यादव,अंकित सिंह, प्रितम झा, सीएम महतो, बिक्की महतो, राहुल पासवान, सनू सोनी, सचिन करमाली, टिकेंद्र महतो, पवन कुमार पटेल, बालेश्वर महतो,सिकंदर तबाही उपस्थित थे।