Breaking News

छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष अनमोल सिंह ने छावनी परिषद के सीईओ को लिखा पत्र

फेस-2 योजना का पानी शहरी क्षेत्र से जोड़ने की मांग

रामगढ़। छावनी परिषद रामगढ़ के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार अनमोल सिंह ने मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद रामगढ़ कैंट को शहर में पानी की किल्लत को देखते हुए फेस टू योजना का पानी शहरी क्षेत्र से जोड़ने एवं भीषण गर्मी को देखते हुए टैंकर सुविधा चालू किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है।
अनमोल सिंह ने पत्र के माध्यम से कहा है कि शहरी जलापूर्ति योजना से शहर के कई इलाके जैसे गोलपार पूर्ण मंडप वैष्णो देवी मंदिर गली ऑडी एरिया दुसाध मोहल्ला झंडा चौक आदि कई इलाकों में पानी की घोर किल्लत है। गर्मी आने से पूरे शहर में पानी की घोर कमी हो जाती है। ज्ञात है कि शहर में पानी की फेस-2 योजना चल रही है।जिसे 5000 से अधिक घरों में पानी पहुंचाना है। पर कनेक्शन नहीं होने के कारण अभी इस योजना में काफी मात्रा में पानी है।अगर फेज तू योजना के पानी को शहरी क्षेत्र से जोड़ दिया जाए तो पानी की कमी को पूरा किया जा सकता है। दूसरा हर साल शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में गर्मी के दिनों में टैंकर द्वारा नागरिकों को पानी मुहैया कराया जाता है।इस साल भी गर्मी के प्रकोप शुरू होते ही कई इलाकों में पानी की घोर समस्या हो गई है। उन्होंने अनुरोध किया है कि भीषण गर्मी और पानी की किल्लत को देखते हुए फेस टू योजना के पानी को शहरी क्षेत्र में जोड़ा जाए एवं पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी मुहैया किया जाए।