दुर्घटना में स्कूली छात्र की मौत के बाद सड़क जाम
रजरप्पा(रामगढ़)। रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग 23 के चितरपुर क्षेत्र के मरंगमरचा गाँव मे सड़क हादसे में एक स्कूली छात्र की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रामगढ़ बोकारो मार्ग को जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार सुबह 8 बजे छात्र रवि कुमार पिता जगदीश महतो मगरमरचा निवासी राधा कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल का कक्षा सात का छात्र था। वह अपने घर से साईकल के द्वारा स्कूल जा रहा था, इसी बीच एक ट्रक एलपी JH02AB8614 के चपेट में आ गया । जिससे उसकी मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर रजरप्पा थाना प्रभारी हरिनन्दन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवँ ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। रामगढ़ बोकारो मार्ग लगभग 3 घंटे तक बाधित रहा जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन के समझाने के बाद ग्रामीणों ने रोड जाम को हटाया। लगातार रामगढ़ में दुर्घटनाओं का अंबार लग गया है और दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है।