Breaking News

Big Breaking: रामगढ़ एलआईसी ऑफिस के सामने से लगभग 30 लाख रुपए की लूट

रामगढ़ में अपराधियों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम

सीएमएस कंपनी की कैश वैन के सुरक्षा गार्ड को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर

सशस्त्र अपराधियों ने 3 गोलियां चलाई

दो बाइक से पांच अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

रामगढ़। झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ शहर में सशस्त्र अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर को एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने कैश वैन के सुरक्षा गार्ड को गोली मारकर ₹30 लाख से अधिक राशि की लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे कि रामगढ़ शहर में पुलिसिया व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है।


जानकारी के मुताबिक रामगढ़ शहर के झंडा चौक में स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम से सीएमएस कंपनी के कैश वैन के सुरक्षाकर्मी 29 लाख 34,747 रुपए लेकर कैश वैन में रखने जा रहे थे। इतने में दो बाइक पर लगभग 5 अपराधी एकाएक पहुंच गए।

अपराधियों ने कैश वैन लेकर जा रहे सुरक्षाकर्मी से बैग छीनते हुए उन पर गोलियां चला दी। अपराधियों का गोली सुरक्षाकर्मी के पैर में लगा। इसके बाद अपराधियों ने हवा में भी फायरिंग किया। जिसके बाद वहां खलबली मच गई।

कैश वैन के सुरक्षाकर्मियों से 30 लाख रुपए की राशि लूटकर अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले।
घटना की जानकारी तत्काल रामगढ़ थाना पुलिस को दी गई।

वही इस संबंध में एलआईसी रामगढ़ ब्रांच के मुख्य शाखा प्रबंधक ने बताया कि एलआईसी कंपनी के 29,34,747 रुपए कैश बैंक के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया था।

उनसे पूछा गया कि इतने बड़े एलआईसी शाखा में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है। इस पर उन्होंने कहा कि शाखा में सीसीटीवी कैमरा लगाने की पहल की जा चुकी है। जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

इस बात की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय हो गए। समाचार भेजे जाने तक घटना स्थल पर कोई बड़ा पुलिस अधिकारी नहीं पहुंचा था।