Breaking News

झारखंड प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे जय भारत सत्याग्रह आंदोलन का समापन 16 को रांची में

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के तत्वावधान में 05 अप्रैल से शुरू हुई जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम राज्य के विभिन्न जिलों में चल रहा है। जय भारत सत्याग्रह का समापन 16 अप्रैल को राँची में होगा । इस कार्यक्रम की भव्य बनाने तथा इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक आहूत हुई । इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने की। बैठक में जय भारत सत्याग्रह के समापन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने और स्थल चयन को लेकर विचार विमर्श किया गया ।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सह प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने बताया कि इस बाबत जिला कांग्रेस अध्यक्ष और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष को यह निर्देश दिया गया कि तमाम प्रखंडों का दौरा कर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से संपर्क स्थापित करें और उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह करें ।इसके साथ ही साथ 12 अप्रैल को सभी प्रखंड अध्यक्षों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं
की एक बैठक कांग्रेस भवन में आहूत करने का भी फैसला लिया गया है । इस बैठक में पार्टी के वरीय नेताओं की भी सलाह ली जाएगी कि कैसे जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम का समापन को भव्य बनाया जाए । इसके साथ साथ सभी मोर्चा ,संगठनों के अध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने संगठनों के माध्यम से जय भारत सत्याग्रह का प्रचार प्रसार कर यह सुनिश्चित करें कि अधिक से अधिक संख्या में आम जनमानस की भागीदारी सुनिश्चित हो।
आज की इस बैठक में सर्वश्री अमूल नीरज खलखो ,अजयनाथ शाहदेव ,विनय सिन्हा दीपू,रविन्द्र सिंह ,रमा खलखो, राजीव रंजन प्रसाद, आभा सिन्हा,मोहम्मद तौसीफ ,ग्रामीण अध्यक्ष राकेश किरण महतो, महानगर अध्यक्ष कुमार राजा, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, जितेंद्र त्रिवेदी, संजय कुमार सहित कई पार्टी पदादिकारी उपस्थित थे ।