Breaking News

दुरुकसमार बिरहोर टोला में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

रामगढ़। सोमवार को दुरुकसमार बिरहोर टोला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं टीएसआरडीएस घाटों के द्वारा संयुक्त रूप से बिरहोर समुदाय के परिवारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
स्वास्थ्य जांच कैंप शिविर का सिविल सर्जन रामगढ़ के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने कैंप में आए कई मरीजों का स्वास्थ्य जांच भी किया वहीं जांच शिविर में आए लोगों को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मांडू डॉक्टर नितेश कुमार के द्वारा स्वास्थ्य संबंधित इलाज हेतु सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया, शिविर में आए बिरहोर परिवार के लोगों का संपूर्ण स्वास्थ्य जांच कर दवा का वितरण निशुल्क किया गया, कैंप में डॉक्टर मधुरिमा, डॉक्टर रिंपी व डॉक्टर ममता के द्वारा कुल 54 बिरहोर परिवार के लोगों का इलाज किया गया वही कैंप में स्वास्थ्य जांच के लिए आए 13 बिरहोर परिवार के लोगों को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के लिए चिन्हित किया गया।कैंप में मुख्य रूप से सीएचओ प्रीति कुमारी, नेत्र सहायक अजय कुमार टोप्पो, एएनएम दसवीं देवी सहित एसआरडीएस घाटो टीम के सदस्य उपस्थित थे।