Breaking News

इंडियन रोटी बैंक ने शासन-प्रशासन को दे रहा दाद बढ़ाया मानवता का हाथ।

आग से जली महिला को इलाज कराने का उठाया बीड़ा

आग से जली महिला कोई और नहीं पूर्व सांसद मनोज भुइयाँ व छत्तरपुर विधायक की भतीजी है।

अपनी भतीजी का ईलाज नहीं करा सके पूर्व सांसद मनोज कुमार

मेदिनीनगर: इंडियन रोटी बैंक समाज सेवा के माध्यम से समाज में गहरी पैठ बना चुका है।यह समाज सेवा किसी के चंदे पर न कर बल्कि अपने बलबूते समाज सेवा में एक से बढ़कर एक कीर्तिमान स्थापित करते जा रहा है।इसी कड़ी में इंडियन रोटी बैंक के डॉक्टरों की संजीवनी टीम ने मानवता का एक मिसाल पेश किया है।जो कि सतबरवा प्रखंड के पोची गांव निवासी राजेंद्र भुइयाँ के 23 वर्षीय पुत्री अनीता देवी जो दो फरवरी को आग से झुलस कर बुरी तरह से जल गई थी। जिसका इलाज परिजन पैसे के अभाव में नहीं करा पाए। और घर लाकर भगवान भरोसे छोड़कर ग्रामीण चिकित्सकों से इलाज करा रहे हैं। यह खबर जब इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी को जैसे ही मिला वे मानवता का परिचय देते हुए पीड़िता के गांव मेडिकल टीम लेकर पहुंचे।जहां पर चिकित्सकों की टीम ने पीड़िता को जांच कर दवा दिया।और बेहतर इलाज के लिए बाहर इलाज कराने का सलाह दिया। वही इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी एवं राष्ट्रीय प्रभारी सोनू सिंह नामधारी ने पीड़ित महिला के परिजनों को आर्थिक मदद के अलावा खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराया।और गर्मी से निजात पाने के लिए उसे एक पंखा भी दिया।मनीता देवी पलामू के पूर्व सांसद मनोज भुईयां की सगी भतीजी है।जबकि मनिता की चाची पुष्पा देवी पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के वर्तमान विधायक है। इन लोगों को सूचना देने के बावजूद भी इन दोनों पति पत्नी की सामाजिक दायित्व का बोध तो छोड़ दीजिए पारिवारिक वेदना भी इन लोगों के अंदर जागृत नहीं हुआ।जिस कारण मनीषा जिंदगी और मौत से पिता के घर जूझ रही है।मनिता की शादी तीन वर्ष पूर्व लातेहार जिला के बरवाडी थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह गांव निवासी दिनेश भुइयाँ के साथ हुआ था।जो पत्नी को वर्तमान समय में छोड़ चुका है।गरीबी एवं आर्थिक तंगहाली के कारण राजेंद्र भुईयां और इसका पुत्र शोहित भुईया मजदूरी कर बच्ची को जान बचाने के जुरत में लगे हुए हैं।जब इनके घर इंडियन रोटी बैंक की टीम पहुंची। तो एक आशा की उम्मीद चेहरे पर झलकता दिखाई दिया कि अब हमारी बेटी के जीवन दान प्रदान करने वाला कोई रहनुमा मेरे घर आ चुका है।पिता के आंखों में आंसू छलक पड़े थे।जिसे इंडियन रोटी बैंक के प्रदेश संयोजक दीपक तिवारी ने समझाते हुए यह भरोसा दिलाया की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।अब आपकी बेटी का समुचित इलाज हम लोग करवाएंगे।लड़की के पिता राजेंद्र भुइयां ने कहा कि बेटी के जल जाने के बाद अपने भाई राकेश भुइयाँ के मोबाइल से अपने छोटे भाई पूर्व सांसद मनोज भुइयाँ से बात किया।और कहा कि मेरी बेटी जल गई है। इलाज कराने के लिए मेरे पास पैसा नहीं है।पुराना घर के पास मेरा दस डिसमिल जमीन है उसे तुम रख लो और हमको कुछ पैसा दे दो ताकि हम इलाज करा सके। यह बात सुनते ही मनोज भुइयाँ ने फोन को काट दिया।और आज तक कोई सुध नहीं लिया।इस बात से हम और मेरा परिवार काफी दुखी हो गए जो उमीद था वह भी टूट गया।और भगवान भरोसे बेटी को छोड़ दिया।मनिता की बड़ी बहन अनीता देवी ने कहा कि इसे इलाज कराने के लिए नवजीवन अस्पताल तुमबागड़ा में भर्ती कराया जहां पर पैसे का मांग किया गया।जब पैसा हम लोग नहीं दे पाए तो डॉक्टरों ने इलाज करने से इंकार कर दिया।और कहा कि घर ले जाओ तब हम लोग घर ले आए।इस संबंध में दीपक तिवारी ने कहा कि इंडियन रोटी बैंक समाज के किसी भी तबके के लोगों को सहयोग करने के लिए सदैव आगे रहता है। उन्होंने कहा कि समाज की इस बेटी बहन को जान बचाने के लिए जो भी कदम उठाना पड़ेगा इंडियन रोटी बैंक पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यहां आने के बाद जब यह पता चला कि यह लड़की पूर्व सांसद मनोज भुइयाँ की भतीजी है। तो यह सुनकर मन में थोड़ी तकलीफ हुई।उन्होंने कहा कि जिनके घर में दो-दो जनप्रतिनिधि जो भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं।जब वे अपने भतीजी का इलाज नहीं करा सकते हैं तो समाज में पीड़ित व्यक्ति का इलाज वे कैसे करा पाएंगे यह नामुमकिन है। इंडियन रोटी बैंक के सोनू सिंह नामधारी ने कहा कि इंडियन रोटी बैंक का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में जो भी हो रहा है उस पर पैनी नजर रखते हुए जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या के अनुसार मदद करना।डॉक्टरों की संजीवनी टीम के डॉक्टर चमन प्रीत ने कहा कि इस महिला का कमर से नीचे का भाग पचास प्रतिशत पूरी तरह से जल चुका है।इसे बेहतर इलाज के लिए बाहर जाना पड़ेगा।डॉ अमित मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में जरूरत के अनुसार दवा दी गई है।इसे एक गहन चिकित्सा की आवश्यकता है जो पलामू में संभव नहीं है।इस मौके पर झारखंड के वाइस कोऑर्डिनेटर परवेज अख्तर,पलामू कोऑर्डिनेटर मनीष यादव, पलामू के उपकोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी,साहिब सिंह नामधारी,भुइयाँ समाज के जिला अध्यक्ष चन्दन भुइयाँ,जिला संरक्षक सुनील भुइयाँ समेत इंडियन रोटी बैंक के कई लोग मौजूद थे।