रामगढ़। शिवाजी रोड़ स्थित किला मंदिर के प्रांगण में रविवार की देर शाम पतंजलि योग समिति महिला विंग की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रभारी अंजलि शर्मा ने की। जबकि, संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता रूपा शर्मा ने किया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि राज्य कार्यकारिणी सदस्य हजारीबाग की शिला सिंध उपस्थित थी। उन्होंने योग समिति की महिलाओं में उर्जा भरने का काम किया। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल से ऑन लाइन योग प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ होगा। प्रशिक्षण को लेकर पूरे जिले में आप सभी जनसंपर्क अभियान चलाए। जिससे अधिक से अधिक महिलाएं प्रशिक्षण ले सके। साथ ही जिले में महिलाओं के लिए योग शिविर लगाए। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के अनुसार योग को घर-घर तक महिलाएं ही पहुंचा सकती है। इसलिए आप सभी कमर कस कर आगे बढ़े। बैठक में जिला संरक्षक ओम प्रकाश मोदी, विकास कुमार, महेंद्र सोनी, लीलावती, अर्चना महतो, आरती देवी, वैशाली, नितू शर्मा, पूजा शर्मा, पुष्पा शर्मा, विद्या देवी, सुनिता मोदी, रीता मानसाता आदि अनेक महिलाएं उपस्थित थी।