हजारीबाग। आलोकतांत्रिक तरीके से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गौतम अडानी के रिश्ते सदन में विपक्ष के सांसदों को बोलने न देने और प्रधानमंत्री के तानाशाही रवैए के विरोध में चुरचु प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में चरही बाजार में जय भारत सत्याग्रह के अंतर्गत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम को अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो. नौशाद नें किया ।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत ने कहा कि मोदी राज में आम जनता की आवाज उठाना गुनाह हो गया है । राहुल गांधी ने सदन में दो सवाल पुछे थे कि अडानी के सेल कम्पनियों में 20.000 हजार करोड़ रूपए किसके हैं, ये पैसा कहां से आया और प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से रिश्ता किया है । देश की आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे मित्रकाल के विरूद्ध लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है ।
वरिष्ठ कांग्रेसी राजू चौरसिया ने कहा कि पुरा देश संकट स्तिथि के दौर से गुजर रहा है । हमारे पूर्वज ईस्ट इण्डिया कम्पनी से आजादी दिलाई थी । आज हम सभी पुन: गुलामी के जंजीरों से जकड़ते जा रहें हैं । देश की संवैधानिक संस्थाओं के साथ एलआईसी और एसबीआई भी खतरे में पड़ने जा रहा है । कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव अनवर हुसैन व धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान ने किया ।
नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में प्रखंड प्रभारी तसलीम अंसारी जिला उपाध्यक्ष लखराज सिंह, भानू प्रताप सिंह, मुस्लिम अंसारी, जय प्रकाश यादव, कृष्णा किशोर प्रसाद, मनान भाई, सागर महतो, अलख सिंह, प्रभात कुमार, अमजद हुसैन, धनेश्वर सिंह, विजय कुमार सिंह, लालो जी, सैयद अशरफ अली, चुरामन महतो, मो. मुस्ताक, महावीर राम, राम, रामेश्वर महतो, तापेश्वर रविदास, सुरेन्द्र बैठा, महबूब अंसारी, धनेश्वर गंझू, मो. मिस्टर के अतिरिक्त भारी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे ।