Breaking News

नए बीडीओ और थाना प्रभारी का स्वागत किया गया

पतरातु (रामगढ़)। जिला के पतरातू प्रखंड में आए नए प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा पतरातू थाना के नए थाना प्रभारी दोनों पदाधिकारियों का अपना कार्यभार लेने पर उनका आज स्वागत किया गया। पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री हरिनाथ महतो तथा थाना प्रभारी श्री रघुनाथ सिंह का कटिया बस्ती मुखिया सह
भाजपा युवा नेता किशोर कुमार के नेतृत्व में स्वागत किया गया तथा यह विश्वास दिलाया गया कि पतरातू की जनता से जितना भी सहयोग होगा पतरातू की जनता आपको सहयोग करेगी। तथा आप दोनों से पतरातू की जनता यह उम्मीद रखती है कि पतरातू क्षेत्र में शांति व्यवस्था निरंतर बनाए रखने तथा क्षेत्र का विकास में आप दोनों का भरपूर सहयोग मिलेगा।

साथ ही साथ पूर्व थाना प्रभारी श्री गौतम कुमार जी को भी विदाई दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। स्वागत सह विदाई कार्यक्रम में नंद किशोर महतो उप मुखिया कटिया, पंचायत सेवक महेश्वर वेदिया स्वयंसेवी संस्था सानिध्य के सचिव अमित कुमार अमित कुमार सिंह वीरेंद्र यादव रंजन कुमार अशोक कुमार इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।