Breaking News

अमित साहू लगातार दूसरी बार बने भारत विकास परिषद के अध्यक्ष

चुनाव प्रभारी रंजीत चौधरी ने की घोषणा

डॉ अलोक रत्न चौधरी बने सचिव और रामप्रवेश गुप्ता बने कोषाध्यक्ष।

भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं : अमित साहू

रामगढ़। भारत विकास परिषद रामगढ़ के नए सत्र के लिए चुनाव संपन्न हुआ है।सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए हैं। अमित साहू फिर एक बार अपने सत्र के लिए अध्यक्ष बनाए गए हैं। वही सचिव डॉ आलोक रतन चौधरी तथा कोषाध्यक्ष रामप्रवेश गुप्ता बनाए गए हैं। अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि जिस प्रकार से भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा के सदस्यों ने हमारे ऊपर लगातार दूसरी बार विश्वास किया है।

उस विश्वास को हम लोग टूटने नहीं देंगे भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा को एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। और बीते हुए कार्यकाल में छूट गए सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सकारात्मक एवं सार्थक प्रयास करेंगे।

भारत विकास परिषद रामगढ़ शाखा का लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनने पर गोविंद मेवाड़, आनंद सराफ, प्रदीप सिंह, रंजीत चौधरी, प्रदीप शर्मा, मनमोहन सिंह लांबा, अनिल गोयल, उमेश राजगढ़िया, हरीश चौधरी, विकास जैन, निलेश कुमार गुप्ता, सचिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आलोक अग्रवाल समेत कई सामाजिक संगठन के लोगों ने अमित साहू को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।