Breaking News

आत्मा रक्षा के लिए दुर्गा वाहिनी की शेरनियों को तलवार भेंट किया गया‌

पूरे जिले की दुर्गावाहिनी की शेरनियों को किया जाएगा तलवार भेंट: दिवाकर चक्रवर्ती

गोला (रामगढ़)। बजरंग दल रामगढ़ के जिला गौरक्षा प्रमुख दिवाकर चक्रवर्ती ने गोला प्रखंड चोकाद गांव में दुर्गा वाहिनी की शेरनियों को आत्म रक्षा तथा धर्म की रक्षा के लिए दर्जनों तलवार भेंट किया गया। दुर्गा वाहिनी की शेरनियों ने दिवाकर चक्रवर्ती को धन्यवाद दिया। मौके पर दिवाकर चक्रवर्ती ने कहा कि पूरे रामगढ़ जिले के दुर्गावाहिनी की शेरनियों को तलवार देकर सम्मानित किया जाएगा, पूरे जिले के दुर्गावाहिनी के शेरनी बहनो को उनके आवास में जाकर तलवार भेंट कर सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा।अभी के इस आधुनिक युग में जो बहने अपने धर्म का कार्य करने के लिए आगे आयी है। यह बहुत ही सहरानीय है, बहनो को तलवार देकर उनका मनोबल को बढ़ाया जा रहा है। आने वाले कुछ ही दिनों में पूरे रामगढ़ जिला के दुर्गावाहिनी के शेरनियों को अस्त्र-शस्त्र से सम्मानित किया जाएगा।मौके पर अष्टमी कुमारी,दुर्गेश्वरी कुमारी,हेमंती कुमारी,संजू कुमारी, होलिका कुमारी,अरविंद कुमार, अमित ठाकुर आदि मौजूद थे।