रामगढ़। आज 10 अप्रैल को रामगढ़ जिला उपायुक्त माधवी मिश्रा सह अध्यक्ष जिला स्तरीय वन अधिकार समिति रामगढ़ के साथ अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 नियम 2008 के संशोधन नियम 2012 के तहत व्यक्तिगत एवं समुदायिक अधिकार एवं सामुदायिक वन संसाधनों को प्रबंधन का अधिकारों का पट्टा/प्रमाण पत्र निर्गत कराने के बारे में वार्ता किया l वार्ता में निर्णय लिया गया कि 10 दिनों के अंदर अनुमंडल पदाधिकारी SDO सह अध्यक्ष अनुमंडल स्तरीय वन अधिकार समिति रामगढ़ के साथ संयुक्त बैठक कर वन अधिकार पट्टा बनाने का निर्णय लिया गया l वार्ता करने वालों में रामगढ़ जिला ग्राम सभा मंच अध्यक्ष हीरालाल मुर्मू एवं सचिव ओम प्रकाश मांझी शामिल थे।