Breaking News

श्री कृष्ण विद्या मंदिर में वर्ल्ड सिबलिंग डे मनाया गया

रामगढ़। आज 10 अप्रैल को वर्ल्ड सिबलिंग डे के अवसर पर श्री कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ में जुड़वा बच्चों पर आधारित शिक्षेत्तर क्रियाकलापों को आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्य ने जुड़वा बच्चों पर किए जाने वाले शोध पर प्रकाश डाला और बताया जुड़वा बच्चे सामान्य बच्चों से कुछ मामलों में अलग और विशिष्ट होते हैं।जिसके कारण वैज्ञानिक बिरादरी में इनके प्रति उत्सुकता के कारण और शोध कार्य अनेको देशों में चल रहे हैं।