Breaking News

रमज़ान के इस मुबारक महीने में इल्म की रौशनी ट्रस्ट ने किया राशन वितरण

रामगढ़। दाउद नगर भेलगढ़ा में ट्रस्ट के द्वारा लाचार, बेवा और अपाहिज लोगों के बीच राशन वितरण किया गया।ट्रस्ट के सचिव मुहम्मद वसीम कौसर रज़वी ने बताया कि हदीस शरीफ़ का मफ़हूम है।जिसने हलाल खाने या पानी से किसी मुसलमान को रोज़ा इफ़्तार करवाया फ़रिश्ते माहे रमज़ान में उसके लिए अस्तग़फ़ार करते हैं। इसी हदीस शरीफ़ के मद्दे नज़र सेहरी व इफ़्तार के लिए लोगों को राशन दिया गया।
इसके अलावा इल्म की रौशनी ट्रस्ट गांव और देहतों की बहुत सी बेवा ख़्वातीन, यतीम बच्चों और परेशान हाल लोगों की वेरिफिकेशन करने के बाद मदद करने का काम करती है। अब ज़ाहिर है की हम हर काम को पब्लिक नहीं कर सकते। लिहाज़ा इल्म की रौशनी ट्रस्ट के कामों में ज़रूर शामिल हों और अपनी अपनी ज़िम्मेदारी को समझे, क्योंकि टीम के ज़रिए सारा साल ही वक़्त वक़्त पर ऐसे काम होते रहते हैं। मौक़े पर ट्रस्ट सदस्य समीर अन्सारी, फ़ैज़ान हुसैन, जासीम अन्सारी, फ़रहान रज़ा, हाशिम आमला व गांव के अन्य लोग शामिल थे।