Breaking News

निजी स्कूलों की मनमानी पर शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति ने फूंका आंदोलन का बिगुल

बैठक कर पुस्तकों और यूनिफॉर्म को लेकर भ्रष्टाचार पर हुई चर्चा

भुरकुंडा: शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता समिति के संस्थापक विश्वरंजन सिन्हा और संचालन संस्थापक राजेश सोनी ने किया। बैठक में अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि योगेश दांगी, समिति के संस्थापक शैलेश कुशवाहा, मुखिया अजय पासवान, पूर्व मुखिया प्रमिला दुबे, मुकेश राउत, राकेश सिन्हा, भुनेश्वर मेहता उपस्थित रहे। इस दौरान निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका गया।

बैठक के दौरान शिक्षा से जुड़े अहम मुद्दों के खिलाफ  आंदोलन की घोषणा की गई। जिसमें निजी स्कूलों द्वारा एनसीआरटीई की पुस्तकों की बजाय अन्य प्रकाशन की महंगी पुस्तकें चलाना, भुरकुंडा क्षेत्र के निजी विद्यालयों द्वारा भुरकुंडा मेन रोड के एक विशेष दुकान से विद्यालयों द्वारा स्कूली ड्रेस लेने को बाध्य किया जाना, शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत गरीबी रेखा से नीचे के विद्यार्थियों का नामांकन नहीं लेना, पुपिल फंड सहित अन्य फंड के नाम पर विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण करना, निजी विद्यालयों द्वारा हर वर्ष सिलेबस चेंज करना, शिक्षकों और कर्मचारियों को उचित मानदेय न देना सहित अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। वहीं केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा को भुरकुंडा क्षेत्र या आसपास स्थापित कराने को लेकर पुनः पहल करने की भी चर्चा हुई।

समिति की ओर से कहा गया कि इन सभी मुद्दों पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा। किताबों और पोशाक को लेकर स्कूलों और प्रतिष्ठान के सांठ-गांठ की जांच सीबीआई से कराने मांग भी की जाएगी।

 

वहीं बैठक के दौरान आपसी सहमति से भुरकुंडा में ‘पुस्तक बैंक’ खोलने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि क्षेत्र के

लोग घरों में पड़ी पुस्तकों को पुस्तक बैंक में दान करेंगे। जिन्हें इन पुस्तकों की जरूरत होगी वो नि:शुल्क ले जाएंगे।

बैठक में सागर दांगी, लक्ष्मीकांत सिंह, अभिषेक सोनी, राज नायक, आशीष शर्मा, अनूप कुमार, देवेंद्र सिंह, पंकज कुमार, सुनील सोनी, अब्दुल कयूम, शशि पासवान, संतोष मिश्रा, सिकंदर कुमार, रोशन कुमार, नित्या पाठक, बिट्टू गुप्ता, रोशन पासवान, सुनील साव,  प्रवीण नायक, संतोष कुमार, कमलेश कुमार, मनोज कुमार, श्याम पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे।