Breaking News

रामगढ़ में “चित्रपट झारखंड “के पोस्टर का लोकार्पण

रामगढ़। झारखंड में फिल्म को एक उद्योग का दर्जा देने के साथ ही साथ यहाँ की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाने तथा भारतीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को सार्थक सिनेमा के माध्यम से समाज में स्थापित करने के उद्देश्य से आगामी 23, 24 और 25 जून 2023 को रांची टाटीसीलवे स्थित सरला बिरला यूनिवर्सिटी में एक लघु फिल्म महोत्सव का आयोजन “चित्रपट झारखंड” के बैनर तले निश्चित है।
इस फिल्म फेस्टिवल का मुख्य थीम ” जनजातीय संस्कृति” है। इसी क्रम में आज पोस्टर लॉचिंग का कार्यक्रम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ,रामगढ़ शाखा परिसर में सम्पन्न हुआ! इस अवसर पर महासभा के सभी वरिष्ट पदाधिकारी एवम झारखंड के जाने माने फिल्मकार एवं रंगमंच कलाकार सुशील अंकन जी के साथ बॉलीवुड एवं भोजपुरी सिनेमा के कलाकार एवं इंजीनियर, आर्किटेक्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह भी मुख्य रूप से उपस्थित थे ! इस कार्यक्रम में रामगढ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार सिंह, मनजी सिंह जी ,क्षत्रिय महासभा रामगढ़ के अध्यक्ष, सरोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष बिनय कुमार सिंह ,अखिलेश कुमार सिंह,अमरजीत सिंह,मृतुन्जय कुमार, अक्षय सिंह,बागीश सिंह ,रंगमंच कलाकार विक्रांत मोहन,दीक्षा गुप्ता ,सहित सैकड़ों गनमान्य लोग उपस्थित थे।