भुरकुंडा (रामगढ़): आगामी 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार को सौंदा डी स्थित अंबेडकर भवन में बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता रूदल कुमार और संचालन महेंद्र कुमार ने किया। बैठक के दौरान बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती समारोह की तैयारियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की रूप रेखा पर विचार विमर्श किया गया।
वहीं रूदल कुमार ने बताया कि डॉ. अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। सुनिश्चित किया जाएगा की कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो और बाबा साहेब के विचार जन-जन तक पहुंचे।
बैठक में केश्वर राम, विजय राम, संजय यादव, उमेश रजक, विश्वनाथ राम, रविंद्र राम, दीपक कुमार, विष्णु राम, शशि रंजन कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।