Breaking News

नुक्कड़ सभा के माध्यम से कांग्रेसियों ने भाजपा के तानाशाही रवैए का किया पर्दाफाश

हजारीबाग। आलोकतांत्रिक तरीके से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ गौतम अडानी के रिश्ते सदन में विपक्ष के सांसदों को बोलने न देने और प्रधानमंत्री के तानाशाही रवैए के विरोध में कटकम सांडी प्रखंड के तत्वावधान में कटकम सांडी बाजार में जय भारत सत्याग्रह यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति ने किया ।
सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा ने कहा कि भारत विकट परिस्थित के दौर से गुजर रहा है । देश की जनता चिन्ता में है कि देश किस ओर जा रहा है । देश के संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त किया जा रहा है । भारत का संविधान खतरे में है । सारी परिस्थितयों को देखते हुए राहुल गांधी ने कन्या कुमारी से काश्मीर तक पदयात्रा कर देश की जनता से भारत की वास्तविक स्थिति से अवगत होने का काम किया । इसके बाद उन्होंने लोकसभा सत्र में कई महत्वपूर्ण सवाल खड़े किए । तो देश की सत्तारूढ़ पार्टी ने देशहित में जवाब देने के बजाय आक्रोशित होकर राहुल गांधी की लोकसभा से सदस्यता समाप्त कर डाला । सभा को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह प्रजापति ने कहा कि भाजपा के द्वारा देश में तानाशाह की हुकुमत चल रही है । भाजपा के द्वारा देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए धर्म, भाषा, क्षेत्रवाद की आग लगाई जा रही है । भाजपा के आठ वर्ष के शासनकाल में देश की जनता को कुछ भी हाथ नही लगा । यदि जनता को हाथ लगा तो नोटबंदी, बेरोजगारी, बढ़ती हुई मंहगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है । कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मनोज मोदी व धन्यवाद ज्ञापन जिला महासचिव उपेन्द्र कुशवाहा ने किया ।
नुक्कड़ सभा कार्यक्रम में प्रखंड प्रभारी सैयद अशरफ अली उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव, रंजीत यादव, बाबर अंसारी, राम अनुज सिंह, गुलाम शाबिर उर्फ बब्लू, राम कुमार पटेल, शिव नंदन साहू, मो. रब्बानी, झमन सिंह भोक्ता, इरफान अंसारी, अजित वर्मा, मो. शहाबुद्दीन, अजय प्रजापति, इन्द्रेव यादव, इरफान अंसारी, कुलदीप राम, मो. कलीम, संतोष सोनी, मो. इनाम, मुन्द्रिका राणा, मो. सौकत, विनय राणा, नवल किशोर मल्हार, अभिजीत सिंह, राजू मेहता, वासुदेव यादव, राजू यादव, रमेश महतो के अतिरिक्त भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे ।