पाटन प्रखंड में विकास योजनाओं का जाल बिछाया जाएगा- संग्राम सिंह
मेदिनीनगर: सगुना पंचायत अंतर्गत ग्राम टंडवा पीसीसी पथ निर्माण का सिलान्यास,सतौव में धोबी घाट का सिल्यानस,ग्राम धांगर्दिह में नवनिर्मित श्मशान शेड का उद्घाटन कर जिला परिषद सदस्य संग्राम सिंह ने कहा की पाटन में विकास से जुड़े काम होते ही रहेंगे।उन्होंने कहा कि पाटन विकास के मामले में काफी पिछड़ चुका था।जिसे अब पूरा किया जाएगा।
श्री सिंह ने कहा कि पाटन की जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ अपना मत देकर मुझे आशीर्वाद दिया है। उनके आशा एवं उम्मीद पर मैं पूरा पूरी खरा उतरने का काम करूंगा।जनता के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकास की योजना धरातल पर उतारी जाएगी।इस मौक़े पर जमुना सिंह,धर्म सिंह,मनोज चंद्रवंशी,श्रीकांत पांडे,गौतम पांडेय,विवेक सिंह,नवीन पांडे, अजीत प्रसाद,अरुणभुइया,सरवन भुइया,सन्तोष शुक्ला,बिकाश शुक्ला,रोशन सिंह के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे।