Breaking News

राजेन्द्र प्रसाद से मिले झारखण्ड अतिथि व्याख्याता,ज्ञापन सौंपा,बताई अपनी पीड़ा

रांची। आज 09 अप्रैल को झारखंड अतिथि शिक्षक का प्रतिनिधि मंडल डोरंडा महाविद्यालय एवं अन्य कॉलेजों के विभिन्न समस्याओं को लेकर मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। केंद्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद को शिक्षकों ने जानकारी दी कि डोरंडा महाविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का मानदेय पिछला सात माह से भुगतान नहीं किया गया है। यह जानकारी मिलते ही राजेंद्र प्रसाद ने राँची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश साहू से टेलीफोनिक वार्ता किया । प्रसाद ने डीएसडब्ल्यू से शिक्षकों की अविलंब भुगतान कराने का आग्रह किया । डॉ सुदेश साहू ने आश्वत किया कि यथाशीघ्र नियमाकुल निर्णय कार्यरत अतिथि शिक्षकों के हित में लिया जायेगा। संघ के महासचिव प्रो अंकित कुमार शर्मा ने कहा की डोरंडा कॉलेज के अतिथि शिक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं करने से महाविद्यालय के सभी कार्यरत शिक्षक में रोष की भावना बनी हुई है। मुलाकात करने वालों डॉ साहिन नाज़, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ राजमणि पांडे, डॉ हिरणमाज भुनिया, फ्लावर सिमडेगा कॉलेज बीएस कॉलेज लोहरदगा, लोहरदगा कॉलेज, मांडर कॉलेज ,मारवाड़ी कॉलेज, बुंडू कॉलेज, आदि के अतिथि शिक्षक आरजू आरा, डॉ निशा कुमारी, सीमा मिंज, अभिलाषा कुल्लू, पाटला कुमारी, डॉ नाजिश हसन, डॉ जिज्ञासु ओझा, निहाल टोप्पो, आशीष उरांव, अभिलाषा कुल्लू सहित अन्य कॉलेज के सैकड़ों अतिथि शिक्षक उपस्थित थे।