Breaking News

पासवान के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य ने आर्चबिशप फेलेक्स टोप्पो को बधाई दिया

रांची। पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में पासवा महानगर अध्यक्ष डॉ सुषमा केरकेट्टा, आलोक बिपीन टोप्पो,उषा रानी देयता, कुमुद रंजन, मेंहुल दूबे,प्रदीप कुमार ने विशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो को पुनर्जीवित ईसा मसीह के प्रेम भाव का चिन्ह ईस्टर पर्व की शुभकामनाएं और बधाइयां दी गयी।इस मौके पर पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र भेंट किया। आर्च बिशप ने मानव जाति को बचाने वाले ईसा मसीह के जीवन के संदेशों के द्वारा पासवा और पूरे झारखंड राज्य के लिए प्रार्थना की एवं खुशहाली की कामना की।आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने संदेश देते हुए कहा कि सभी धर्मों का मूल मंत्र मानवता की सेवा निस्वार्थ भाव से करना है जिसे प्रभु ईसा मसीह ने अपने निस्वार्थ बलिदान के द्वारा हम सभी को बताया और एक दूसरे से प्यार करने की आज्ञा दी ।
पासवा अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे ने राज्यवासियों को बधाई देते हुए कहा ईस्टर का मतलब है जीवन,प्यार, विश्वास और आशाओं का पुनर्जन्म,यह एक उत्सव है प्रभू यीशू मसीह की जागृति का जो हमें जश्न मनाने का अवसर देता है।यह पर्व असत्य पर सत्य एवं हिंसा पर अहिंसा की जीत का दिन माना जाता है।ईस्टर के दिन प्रभू से प्रार्थना है कि समस्त राज्यवासियों के ऊपर प्रेम,करुणा, खुशियां, त्याग,क्षमा,सफलता और समृद्धि का आशीर्वाद दें एवं जीवन में अच्छाइयों को आत्मसात करने की प्रभू प्रेरणा प्रदान करें।
डॉ सुषमा केरकेट्टा ने कहा हम उन सभी चीजों के लिए यीशू मसीह को धन्यवाद करें जिनसे हमें आशीष मिली है,उनके बलिदान को स्वीकार करें और उनके दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास करें।
प्रदेश पासवा सदस्य कुमुद रंजन ने ईस्टर की बधाई देते हुए कहा कि मानव जाति के कल्याण,ज्ञान और अहिंसा के प्रवर्तक प्रभू ईसा मसीह का आशीर्वाद,प्यार व कृपा समस्त मानव जाति के ऊपर बनी रहे।