गोला में नक्सलियों ने जेसीबी और ट्रैक्टर फूंका,चार के साथ की मारपीट, कमरे में लगायी आग
कंस्ट्रक्शन कंपनी को लाखों रुपया का हुआ नुकसान
गोला(रामगढ़)। झारखंड के रामगढ़ जिला में अपराधियों के उत्पात के बाद अब नक्सलियों का उत्पात भी सामने आने लगा है। नक्सलियों ने रामगढ़ जिला के गोला थाना क्षेत्र में कई वाहनों को आग के हवाले कर अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराई है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह घटना नक्सलियों ने किया अपराधियों ने अंजाम दिया है। लेकिन जिस क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया है वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र चलाया जाता है। जिला के गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह गांव में शुक्रवार रात लगभग नौ बजे अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान पुल निर्माण कार्य मे लगे दो जेसीबी और तीन ट्रैक्टर को जला कर फूंक दिया. वहीं चार मजदूरों की जमकर पिटाई भी की गयी।
जिससे वे घायल हो गये हैं। साथ ही अपराधियों ने यहां पर एक कमरे में भी आग लगा दी है।जिसमें कुछ रुपये और अन्य कागजातों की जलने की बात कही जा रही है।सूत्रों ने बताया कि यह मामला लेवी से जुड़ा हो सकता है। बताया जाता है कि यहां वर्चस्व कायम को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है।लेवी नहीं मिलने पर अपराधियों ने यह कार्रवाई की है।बताते चलें कि यहां पिछले कई माह से पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है।सूत्रों ने बताया कि अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम देने के बाद गोला क्षेत्र में एक बार फिर दहशत कायम हो गया है।नक्सलियों ने इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षों में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। काफी दिनों के बाद पुनः नक्सली सक्रिय हुए हैं और इस घटना को अंजाम दिया है।हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया है या फिर अपराधियों ने। उधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एसडीपीओ किशोर कुमार रजक, गोला थाना प्रभारी सिद्धांत सहित पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।बताया जाता है कि यहां रवींद्र महतो कंस्ट्रक्शन द्वारा करोड़ों रुपये की लागत से पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है।