Breaking News

बांका से महुंगाय जा रहें एक नवविवाहित जोड़े सहित उनके एक दर्जन परिजन हुए दुर्घटनाग्रस्त

एक की मौत, दो गंभीर अवस्था में हुए रेफर

चलती सवारी गाड़ी का चक्का खुलने से हुआ यह भीषण सड़क हादसा, पलटी गाड़ी

घायलों के इलाज के लिए सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि और कटकमदाग मुखिया प्रतिनिधि ने किया मशक्कत

हजारीबाग। होनी-अनहोनी कभी भी, कहीं भी, किसी के साथ भी हो सकता है। हजारीबाग जिले के कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पंचायत कटकमदाग स्थित ग्राम बांका के एक परिवार में शादी का जश्न ख़त्म नहीं हुआ और परिवार पर ऐसी विपत्ति आई की पूरा परिवार ही नहीं पूरे गांव में इस परिवार को लेकर मातम पसर गया। इस परिवार में ऐसी विपत्ति आई उसे किसी ने सोचा भी नहीं होगा। यहां के प्रजापति परिवार के मेघन प्रजापति (उम्र करीब 35 साल) का शादी पिछले करीब दो सप्ताह पूर्व ही बड़े धूमधाम से हुआ। चैत्र माह बीतने के बाद मेघन सप्तनी अपने परिवार और अपनों को लेकर एक सवारी गाड़ी से बहरोता के लिए खुशी- खुशी अपने ससुराल बड़कागांव प्रखंड स्थित ग्राम महुंगाय जा रहे थे। बांका से पूरा परिवार सवारी गाड़ी पर सवार होकर सिमरिया रोड़ होकर सुल्ताना-बेंदी होते हुए जा रहे थे तभी अचानक हुदवा नदी के समीप इनके गाड़ी का एक चक्का अपने आप खुल गया जिससे इनकी गाड़ी पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में गाड़ी में सवार करीब 25-28 लोगों में से करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए और चित्त अवस्था में सड़क पर बिखर गए। यहां से गुजर रहे एक बोलबो चालक ने जब इस देश को देखा तो उसने सुल्ताना के एक व्यक्ति को इसकी सूचना दी जिसके बाद सुल्ताना के उस व्यक्ति ने संबंधित पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद इस घटना की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और सभी ग्रामीण इनके मदद को जुट गए। कटकमदाग पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव ने अन्य ग्रामीणों की मदद से इन्हें तत्काल सुल्ताना स्वस्थ केंद्र पहुंचाया और फिर यहां से जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए एचएमसीएच लाया। मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव ने इसकी जानकारी सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी और सहयोग की अपेक्षा जताई। विधायक मनीष जायसवाल इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को अस्पताल भेजा जहान के मीडिया प्रतिनिधि ने बेहद सक्रियता दिखाएं और घायलों के इलाज में हरसंभव चिकित्सीय मदद कराया एवं रेफर मरीज को 108 सेवा ससमय नहीं मिलने पर एचएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार से बात करके एम्बुलेंस उपलब्ध कराया और रेफर पति-पत्नी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजवाया। इस घटना में इलाज के बाद जैसे ही एंबुलेंस में रांची ले जाने के लिए चढ़ाया गया वैसे ही एक मरीज मुंशी प्रजापति (उम्र करीब 52 साल) ने दम तोड़ दिया। इसके आलावे दो घायल नवविवाहित पति- पत्नि मेघन प्रजापति और सुनीता देवी को रिम्स भेजा गया। सड़क घुटना के बाद मेगन प्रजापति के शरीर का कोई अंग काम नहीं कर रहा है तो वहीं सुनीता देवी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। बाकी करीब 5 जन का एचएमसीएच में और अन्य का सुल्ताना पीएचसी में भर्ती करके इलाज किया जा रहा है ।

इस घटना के बाद बांका और कटकमदाग क्षेत्र के साथ बड़कागांव के महुंगाय गांव में मातम पसर गया है। इस घटना को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने भी मृतक के लिए गहरा शोक जताया है और ईश्वर से उनके आत्मा की शांति की कामना की एवं घायलों के सहयोग में साथ खड़े रहने की बात कही है ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्वास्थ्य जागरुकता और जरूरतमंदों की सेवा में सक्रिय दिखे विधायक प्रतिनिधि रंजन चौधरी

एक ओर जहां पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस की धूम रही वहीं दूसरी ओर सालों भर स्वास्थ्य जागरूकता और स्वास्थ्य के क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों सेवा में समर्पित भाव से जुटे रहने वाले हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी हर दिन की तरह ही शुक्रवार को भी दिन भर जरूरतमंद लोगों के स्वास्थ्य सेवा में सहयोग के लिए सक्रिय दिखे। गुरुवार की देर रात को काम करने के दौरान एक युवक को जब जहरीला सांप ने पैर पर डंक मारा तो पीड़ित युवक और उनके परिजन बेहद घबरा गए। जैसे ही इसकी जानकारी उन्होंने विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी को दी तत्काल वे अस्पताल पहुंचे और सर्प दंश के स्पॉट को देखकर मरीज को बताया को फॉल्स बाइट हैं। घबराए बिल्कुल भी नहीं और फिर मरीज को 24 घंटे चिकित्सकों के ऑब्जरवेशन में रहने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित मरीज ने जैसे ही यह सुना की फॉल्स बाइट हैं उसकी घबराहट खत्म हो गई और उसने एवं उसके परिजनों ने चैन का सांस लिया। रंजन चौधरी ने लोगों से अपील भी किया कि सांप काटे तो घबराए बिल्कुल भी नहीं हिम्मत से काम लें। शुक्रवार की सुबह कई जरूरतमंदों की सेवा के बाद देर दोपहर जैसे ही बांका ग्राम वासियों का सड़क दुर्घटना हुआ सेवा में घंटों तत्पर रहें और मरीजों को राहत पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी अपने सेवा कार्य और विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर जरूरतमंदों के यथोचित सहयोग के लिए जाने जाते हैं। किसी भी सड़क दुर्घटना या फिर स्वास्थ्य के क्षेत्र की जरूरत हो जानकारी मिलते ही हुए कूद पड़ते हैं। जरूरतमंदों को हर संभव सहयोग पहुंचाते हैं। विश्व स्वास्थ्य दिवस को असली मायने में ऐसे ही युवा सार्थक बनाते हैं।