Breaking News

राज्यपाल और सीएम ने दी पीएम को जन्मदिन की बधाई, कहा- आपके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे देश समेत राज्यभर में आज कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. सभी पीएम को जन्मदिन की बधाई दे रहे है. झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने भी पीएम को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उनके जन्मदिन पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि आपके नेतृत्व में भारत पुनः विश्वगुरु के रूप में स्थापित होने की दिशा में अग्रसर है. हमारा देश शीघ्र ही महाशक्ति बनने की ओर प्रयासरत है. हमने विभिन्न क्षेत्रों में कामयाबी अर्जित की हैं. राज्यपाल ने उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं यशस्वी जीवन की कामना की है.

आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्धायु की कामना करता हूं

सीएम हेमंत सोरेन ने भी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ‘देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. परमात्मा से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्धायु की कामना करता हूं.’

 

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …