Breaking News

BJP नेत्री ने सेनेटाइजर पीकर की आत्महत्या, घर में छाया मातम

धनबाद: 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस है. जिसकों पूरे देश में भाजपा एक उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी में जुटी है. पीएम के इस जन्मदिवस को यादगार बनाने के लिए खुद बाबूलाल मरांडी धनबाद पधार रहे हैं लेकिन इससे पूर्व धनबाद भाजपा में एक दर्दनाक घटना घटी है. दरअसल प्रदेश स्वच्छता प्रकोष्ठ की धनबाद मीडिया प्रभारी सह भाजपा नेत्री संयुक्ता मुखर्जी ने सेनेटाइजर पीकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.

जानकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री संयुक्ता मुखर्जी ने कल धनबाद के हीरापुर झरनापाड़ा स्थित अपने आवास पर सेनेटाइजर और जली हुई मोबिल ऑयल पी लिया. तबियत बिगड़ने पर उनके पति संजय मुखर्जी और उनके पिता ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई. उन्हें जानने वालों ने बताया कि संयुक्ता काफी जिंदादिल इंसान थी. कभी ऐसा लगा ही नहीं की वे ऐसा कुछ कर सकती है, उनकी मौत से उनके परिवार और नजदीकियों में मातम का माहौल है.

Check Also

भुरकुंडा पुलिस ने घरेलु विवाद में युवक को ओपी में बुलाकर जमकर पीटा

🔊 Listen to this भुक्तभोगी ने एसपी से की शिकायत, न्याय की गुहार लगाई शिकायत …