Breaking News

जमशेदपुर जिला में हो रही गेहूं की कालाबाजारी

  • ट्रक पलट जाने से जमीन पर गिरे लगभग 100 बोरा गेंहूँ जहाँ -तहाँ बिखरा पड़ा हुआ है

जमशेदपुर। जिला के पोटका थाना अन्तर्गत बालीजुड़ि मुख्य सड़क पर एक 407 ट्रक अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई, जिसमे लगभग 100 बोरा गेंहू लदा हुआ था, वहीं ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर फरार हो गया हैं,

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गेहूं से लगा हुआ एक 407 ट्रक के पलटने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी पोटका थाना पुलिस को सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचने पर देखा गया कि ट्रक पलट जाने से जमीन पर गिरे लगभग 100 बोरा गेंहूँ जहाँ -तहाँ बिखरा पड़ा हुआ हैं।वहीं पोटका थाना के पुलिस ने दूसरा गाड़ी को बुलाकर बिखरे पड़े गेहूँ बोरा को गाड़ी में लाद कर पोटका थाना लाया और पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं।आखिर यह माल किसका हैं।कहाँ से आ रही थी ,लोगो मे तरह तरह की चर्चा हैं, गाड़ी का नंबर से ही खुल सकता हैं। बड़ा राज, गाड़ी का नंबर WB33/3621 है।

वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच का आदेश स्पेशल ऑफिसर रासनिंग को दिया गया । जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …