Breaking News

पोटका में कार्ड धारियों को अनाज के बदले राशन डीलर दे रहे हैं पैसा

जमशेदपुर। जिला के पोटका में जन वितरण प्रणाली के दुकानों में गड़बड़ी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। कलीकापुर पंचायत के डोकर साईं का मामला है। जहां राशन डीलर द्वारा चावल के बदले पैसा दिया जाता है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने पोटका एमओ सह बीडीओ को लिखित आवेदन देकर राशन दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।

आपको बता दें कि पोटका क्षेत्र में कलीकापुर के डोकरसाई में एक अनोखा मामला सामने आया है।जिसमें राशन दुकानदार द्वारा कार्ड धारियों को चावल देने के बजाय पैसा दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर नाराज कार्ड धारियों ने आज पोटका बीडीओ दिलीप कुमार महतो से मिलकर एक लिखित आवेदन दिया है। राशन दुकानदार लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …