Breaking News

हेमंत सोरेन ने  दी बड़ी सौगात, दुमका  मेडिकल कॉलेज में तीन नये ऑपरेशन थियेटर का किया उदघाटन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार (16 सितंबर, 2020) को दुमका मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) में तीन ऑपरेशन थियेटर एवं अल्ट्रासाउंड मशीन का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने बारी-बारी से ऑर्थो, सर्जरी एवं स्त्री रोग विभाग में ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन ऑपरेशन थियेटर्स के बन जाने से मरीजों के इलाज में सुविधा होगी. उन्होंने पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों का जायजा भी लिया. उन्होंने कहा कि अल्ट्रासाउंड मशीन लगने से गरीब परिवारों को जांच कराने में सहूलियत होगी.

उन्होंने कहा कि मरीजों को ऑपरेशन कराने के लिए अब कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी. दुमका में ही उनका इलाज हो जायेगा और ऑपरेशन भी अपने ही जिले में हो जायेगा. इस अवसर पर उन्होंने सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा को उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य के हर व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले. राज्य सरकार इस विषय पर कार्य योजना तैयार कर रही है. सरकार आपके हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ी है. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वहां मौजूद मरीजों से मुलाकात भी की.

Check Also

जुगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 170 बच्चों को कोविड-19 का कराया गया टीकाकरण 

🔊 Listen to this बड़कागांव संवाददाता बड़कागांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय …