Breaking News

भारत में स्पूतनिक-5 वैक्सीन के ट्रायल और वितरण के लिए डॉ. रेड्डी से समझौता

  • आरडीआईएफ डॉक्टर रेड्डी को वैक्सीन के 100 मिलियन डोज की सप्लाई करेगा

रूस के सोवरेन वेल्थ फंड ने बुधवार भारत की प्रमुख दवा कंपनियों में से एक डॉ. रेड्डी लेबोरेटरिज के साथ रूसी कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक-5 के भारत में क्लिनिकल ट्रायल में सहयोग और वितरण के लिए समझौता किया है। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने एक बयान में कहा, “भारत में नियामक की मंजूरी पर आरडीआईएफ डॉक्टर रेड्डी को वैक्सीन के 100 मिलियन डोज की सप्लाई करेगा।”

बयान में आगे कहा गया- “स्पूतनिक-5 वैक्सीन जो सिद्ध सुरक्षा के साथ अच्छी तरह से अध्ययन किए गए मानव एडेनोवायल वेक्टर प्लेटफॉर्मपर आधारित है, यह क्लिनिकल ट्रायल से गुजर रही है। इसकी डिलीवरी 2020 के आखिर तक संभावित तौर पर शुरू हो सकती है, जो सफलतापूर्वक ट्रायल और भारतीय नियामक प्राधिकरण की तरफ से वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद होगा।”

स्पूतनिक-5 के उत्पादन को लेकर भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा की

रूसी के भारत तैनात राजूत निकोलय कुदाशेव ने हाल के हफ्तों में वैक्सीन को तैयार करने को लेकर संयुक्त रूप से बनाने और स्पूतनिक-5 के उत्पादन को लेकर भारतीय अधिकारियों के साथ चर्चा की। पूरे मामले से वाकिफ सूत्र ने बताया कि रूस की तरफ से औपचारिक तौर पर भारतीय अथॉरिटीज के साथ सहयोग को लेकर सहयोग के तौर-तरीकों को साझा किया, जिस पर अभी फैसला लिया जाना बाकी है।

Check Also

जुगरा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में 170 बच्चों को कोविड-19 का कराया गया टीकाकरण 

🔊 Listen to this बड़कागांव संवाददाता बड़कागांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा उत्क्रमित उच्च विद्यालय …