Breaking News

पेयजल समस्या में किसी भी तरह का आनाकानी बर्दाश्त नहीं, जल्द नियमित रूप से मिलेगा पानी : ममता देवी

  • ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान के लिए बैठक का आयोजन

रामगढ़। जिला के चितरपुर प्रखंड के पंचायत भवन सुकरीगढ़ा में पंचायत लारीकला,सुकरीगढा , बारलौन्ग व कुन्दरुकला की ग्रामीणों की घोर ज्वलंत पेयजल समस्या के निराकरण हेतु एक आवश्यक बैठक पंचायत सुकरीगढा मुखिया मथुरा महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ विधान सभा के विधायक ममता देवी उपस्थित हुई। बैठक में 4 पंचायतों के समाजसेवी व प्रबुद्ध व्यक्तियों ने विगत महीनों से पेयजल की घोर ज्वलंत समस्या की निराकरण हेतु अपना अपना विचार व्यक्त किए। साथ ही मुख्य अतिथि ममता देवी ने विभाग के अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से ग्रामीणों के सामने कही की अब पेयजल की समस्या में किसी भी तरह का बहाना व आनाकानी नहीं चलने देंगे। चाहे जो भी हो क्योंकि पेयजल की यहां घोर समस्या है। इस समस्या का निराकरण करना हम जनप्रतिनिधि का एक जिम्मेवारी तथा कर्तव्य है। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष अपने संबोधन में कहीं की आप लोगों को नियमित रूप से पानी मिलेगी। साथ ही आप सभी से मेरी विनम्र आग्रह है कि विभाग व ग्रामीणों ने एक समन्वय बनाकर चलें । तथा संचालित की देख रेख हेतु सुकरीगढा लारी बहु पंचायत पेयजल स्वच्छता समिति को अग्रसरित किया गया।

अन्य ग्रामीण मौजूद थे

मौके पर दिगबर प्रसाद गुप्ता, राजू महतो ,मुखिया उमेश राम नायक, समाजसेवी सुधीर मंगलेश, जल सहिया पुनम वर्मा, युवा नेता दिनेश कुमार महतो , प्रबुद्ध समाज सेवी विनोद प्रसाद वर्मा, दिलीप प्रसाद, अर्जून प्रसाद,कालीचरण प्रसाद, युवा नेता हीरालाल महतो, युवा नेता अक्षय सोनी ,युवा नेता गौरीशन्कर महतो, युवा नेता मानिक पटेल, युवा नेता दिलीप महतो, युवा नेता प्रीतम कुमार,बटेश्वर प्रसाद, कुलदीप प्रसाद वर्मा, पंचम प्रसाद वर्मा, अजय महतो, प्रभु महतो, उमेश महतो सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Check Also

भुरकुंडा कोयलांचल में सजा धनतेरस का बाजार

🔊 Listen to this भुरकुंडा (रामगढ़)।भुरकुंडा में धनतेरस और दीपावली का बाजार सज गया है। …