Breaking News

साहिबगंज में ब्लड डोनेशन सोसायटी के सदस्यों ने डोनेट किया ब्लड

साहिबगंज। ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के सक्रिय सदस्य विवेक कुमार ने स्वेच्छा से रक्तदान किया है। वही सदर अस्पताल साहिबगंज मे इलाजरत मरीज लितक मुंडा करणपुरातो तालझारी निवासी पिछ्ले तीन महीनों से बीमार थे।वही डॉक्टरों ने 2 यूनिट रक्त चढ़ाने की बात कही।लेकिन इस वैश्विक महामारी करोना काल में कोई आगे नहीं आ रहा था।जब इसकी सूचना बोरियो निवासी दिवाकर कुमार साह द्वारा शहर के ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के वहाटसप ग्रुप में दिया गया।सूचना मिलते ही दिवाकर रक्तदान करने साहिबगंज पहुंच गये।पहले से ही रक्तदान करने साहिबगंज निवासी विवेक कुमार वहा पहुँच कर स्वेच्छा से बी पॉजिटिव एक यूनिट रक्तदान कर दिया और उन्होंने कहा कि अब तक मैने तीन बार रक्त दान किया है।रक्तदान से कोई समस्या नहीं होता बल्कि एक अलग खुशी मिलती है।

राज दुलार मुंडा ने रक्तवीर को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया

वही सभी युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि रक्तदान अवश्य और सभी से अपील किया की शहर के ब्लड डोनेशन सोसायटी से जुड़े और लोगो को मदद करें वही ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के अध्यक्ष मोहम्मद शाहबाज आलम ने बताया कि इस करोना काल में भी ब्लड डोनेशन सोसायटी साहिबगंज के सदस्य निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर रहे हैं और रक्तदान कर लोगों को जागरूक कर रहें हैं। मौके पर तिलक मुंडा करणपुरातो तालझारी निवासी के पुत्र राज दुलार मुंडा ने रक्तवीर को तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।
साथ ही ब्लड डोनेशन सोसायटी के निदेशक अमन कुमार होली ने सभी सक्रिय सदस्यों के साथ-साथ सभी साहिबगंज के युवाओं को आभार व्यक्त किया सचिव मो॰ सद्दाम हुसैन कार्यकारिणी समिति के प्रमुख रोहित कुमार यादव,विराज कुमार,यशोवर्धन पांडे,रवि कुमार वर्मा,राज कुमार मोदी,असगर अंसारी,अविनाश वर्मा,तेज नारायण ने रक्तदाता के कार्यों के लिए हृदय से बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया।साथ ही उसकी लंबी जीवन स्वस्थ खुशहाल एवं स्मृति के लिए आभार किया।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …