- सांसद प्रतिनिधि ने केंद्रीय मंत्री को सौंपा प्रपत्र
खूँटी । जिले में विकास कार्यों में से तीन उच्च स्तरीय पुल का निर्माण पर ग्रामीण विकास मंत्री झारखंड सरकार द्वारा रोक लगाकर अवरुद्ध करने को लेकर केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा को खूंटी जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने ज्ञापन पत्र दिया ।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने बताया कि जिले के कर्रा प्रखंड अंतर्गत सुनगी पंचायत के कांटी-सुनगी पथ में छाता नदी पर उच्च स्तरीय पुल, खूंटी प्रखंड अंतर्गत फुदी पंचायत के शिल्दा ग्राम में विश्वनाथ दोहर पर पुल निर्माण कार्य तथा कर्रा प्रखंड अंतर्गत प्रभाततारा स्कूल से झरिया चांगाटोली पथ में हुटांग गढ़ा नाला पर पुल निर्माण कार्य होना है। जिसका टेंडर निकलकर पास भी हो चुका था। और इस पर जिसका प्रशासनिक स्वीकृति पत्र 25 जून 2019 ; 22 अगस्त 2019 और 24 सितंबर 2019 को ही निर्गत कर दिया गया था। इन सभी के प्राकल्लित राशि पर मुहर लगने के बावजुद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने इसके कार्य पर रोक लगा दी है।
खूंटी जिले के विकास के रूप में उक्त तीनों पुल कई गांव क्षेत्रों को सड़क के माध्यम से जोड़ता है। लेकिन इसका निर्माण में रोक लगाने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। इसी बाबत आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ज्ञापन प्रपत्र सौंपकर पुनः इस पर संज्ञान लेने को कहा गया है।