Breaking News

3 कंक्रीट मिक्सर मशीन के साथ नवीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खूँटी । जिले के अड़की थानांतर्गत अड़की से कंक्रीट मिक्सर मशीन चोरी करने के जुर्म में एक व्यक्ति को उक्त थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
छापामारी गश्ती दल के द्वारा अभियान चलाने के दौरान गांव के दुर्गा मंदिर के समीप लावारिस स्थिति में पड़ी कंक्रीट मिक्सर मशीन का पता लगाने के क्रम में यह चोरी का मशीन पाया गया। इसके बारे में पता करने के साथ एक व्यक्ति नवीन सिंह मुंडा को हिरासत में लिया गया जिसकी निशानदेही पर और दो मिक्सर मशीन का पता चला। इस प्रकार तीनों चोरी किये गए मशीनों को राँची के विभिन्न जगहों से चोरी किया गया था। चोरी करने वाले व्यक्ति नवीन सिंह मुंडा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस छापामारी गश्ती दल के अभियान में पुलिस अवर निरीक्षकों में पवन कुमार सिंह, रोहित कुमार वर्मा, रवि कुमार सोनी और संजय कुमार वर्मा के साथ उक्त थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …