Breaking News

सडक दुर्घटना में 6 वर्षीय बच्चे की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हजारीबाग: जिले के कटकमदाग प्रखंड में हजारीबाग-चतरा रोड में 407 मालवाहक गाड़ी की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हजारीबाग-सिमरिया मार्ग को जाम कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाया.

बाइक से अपने बेटे सत्यम को लेकर बनादाग बाजार जा रहा था

जानकारी के मुताबिक, गौतम अपनी बाइक से अपने बेटे सत्यम को लेकर बनादाग बाजार जा रहा था. इसी दौरान हजारीबाग से सिमरिया की ओर जा रहे एक 407 मालवाहक गाड़ी ने बाइक में ठोकर मार दी, जिससे सत्यम बाइक से नीचे गिर गया और वो गाड़ी के पिछले पहिया से दब गया और उसकी मौत हो गई. घटना के बाद 407 का चालक मौके से फरार हो गया.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया. लोगों की मांग है की पीड़ित परिवार को मुआवजा के लिए ट्रक चालक और गाड़ी के मालिक को बुलाकर समझौता कराया जाए. स्थानीय लोग चालक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …