Breaking News

गढ़वा : निशक्त एवं बच्चों के लिए बने शौचालय में असामाजिक तत्वों ने तार काट कर नंगा छोड़ा

  • बदमाशों ने पानी के पाइप भी काटे

मंदीप आदर्श

गढ़वा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 में गढ़देवी मंदिर रोड से पुल होते हुए मझियावं रोड को को जोड़ने वाली सड़क पर बनी नि:शक्त एवं बच्चों के लिए बने शौचालय के पास असामाजिक तत्वों द्वारा पोल में लगे तार को काटकर छोड़ दिया गया है। काटे गए तार से तांबे की एक हल्की तार निकली हुई है, जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रही है। बिजली विद्युत प्रवाहित इस तार के कारण से किसी भी को भी अनावश्यक क्षति पहुंच सकती है या यह हो सकता है कि उस तार की चपेट में आने से किसी की जान भी जा सकती है। बता दें कि कुछ वर्ष पहले नि:शक्त एवं बच्चों के लिए वार्ड नंबर 7 में हरिजन हॉस्टल व वीर कुंवर बाबा धार्मिक स्थल के पास निःशक्तों एवं बच्चों का एक शौचालय निर्माण कराया गया था। बनने के बाद से ही यह शौचालय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इस शौचालय में पानी की सहूलियत के लिए बोरिंग भी कराया गया था। इस मोटर में लगे तार, स्टार्टर बॉक्स, विद्युत तार पानी के लिए बिछे पाइपलाइन,बेसिन को भी असमाजिक तत्वों द्वारा क्षति पहुंचाई गई है। रात को कौन कहे दिन में ही असामाजिक तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है।

पानी टंकी का भी पाइप काट दिया गया है

असामाजिक तत्वों द्वारा ऊपर में लगे पानी टंकी का भी पाइप काट दिया गया है और कटे हुए तार को फिलहाल शौचालय के छत के ऊपर ही छोड़ दिया है। पानी टंकी सहित तार को भी कभी ना कभी असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है। इस संबंध में मोहल्ले वालियों मोहल्ले वासियों का कहना है कि शौचालय का निर्माण तो हो गया पर रख राखाव के लिए एक कर्मी भी बहाल होनी चाहिए।

Check Also

कांग्रेसियों ने 20 सूत्री अध्यक्ष अध्यक्ष और सदस्य का किया स्वागत

🔊 Listen to this रामगढ़: नई सराय चौक में रामगढ़ जिला कांग्रेस के महासचिव आसिफ …