Breaking News

बिहार चुनाव की जल्द हो सकती है घोषणा, पीएम मोदी आज करेंगे 900 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उदघाटन

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को बिहार में 900 करोड़ रूपए की तीन प्रमुख परियोजनाओं का उदघाटन करेंगे. जिसमें एक एलपीजी पाइपलाइन परियोजना व दो बॉटलिंग संयंत्रों का उद्घाटन शामिल है. बिहार में जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं.राजनीतिक दलें चुनाव प्रचारों में अपनी ताकतें आजमाना शुरू कर चुकी है. चुनाव कोरोनाकाल के समय भी अपने समय पर ही होगा यह तय हो चुका है. लेकिन तारीखों का ऐलान अभी बांकि है. वहीं पीएम मोदी का बिहार में परियोजनाओं के उदघाटन को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अब पूरी तरह चुनावी रंग में रंगने वाला है.और जल्द ही चुनाव की तारीख भी सामने आ सकती है. सरकार अब राज्य के लिए विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ा रही है. इन परियोजनाओं में पारादीप-हल्दिया-दुर्गापुर पाइपलाइन परियोजना का दुर्गापुर-बांका खंड और दो एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र शामिल हैं. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

पाइपलाइन बिछाने कुल 154 क्रॉसिंग को पाटा गया

दुगार्पुर-बांका सेक्शन में पाइपलाइन बिछाने में कई प्राकृतिक और मानव निर्मित बाधाओं को पार करने की आवश्यकता थी. बताया गया है कि इसके लिए कुल 154 क्रॉसिंग को पाटा गया और जिसमें 13 नदियां, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग और तीन रेलवे क्रॉसिंग शामिल हैं

एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र से बिहार की रसोई गैस की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी

आईओसी के बांका के एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र से बिहार की रसोई गैस की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी. इस बॉटलिंग संयंत्र का निर्माण 131.75 करोड़ रुपये के निवेश से किया गया है. यह संयंत्र बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, अररिया, किशनगंज और कटिहार जिलों के अलावा झारखंड के गोड्डा, देवघर, दुमका, साहिबगंज तथा पाकुड़ जिलों की जरूरतों को भी पूरा करेगा.

Check Also

लोकसभा के अधीनस्थ आयुष मंत्रालय की बैठक में शामिल हुए सांसद संजय

🔊 Listen to this रांची में प्राकृतिक चिकित्सा की अपार संभावनाएं जड़ी बूटियों खेती को …