◆बरहरवा थाना पुलिस व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त टीम के अभियान से मिली सफलता
◆शातिर ठग की बिहार के पूर्णिया से हुई गिरफ्तारी।
साहिबगंज:-महाराष्ट्र में वर्तमान हलचल में सरकार सुशांत सिंह राजपूत व ड्रग्स पैडलर रहस्यमयी मामले को लेकर दुनिया में फिलहाल चर्चा में है,जिस मामले की जाँच अब सीबीआई,एनसीबी,व प्रवर्तन निदेशालय जैसी बड़ी संस्था कर रही है।दरअसल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को कुछ दिनों पहले मोबाइल से धमकी दी गई थी जो एक शातिर ठग आम लोगों को आई.जी क्राइम ब्रांच ऑफिशर बता कर ठगी करने वाला शख्स सिद्धान्त सिंह को बरहरवा एसडीओ व बरहरवा थाना पुलिस द्वारा छानबीन हेतु गठित टीम ने उक्त ठग सिद्धान्त सिंह को उसके मोबाइल लोकशन ट्रेस के आधार पर शुक्रवार 11/09/20 को बिहार के पूर्णिया से गिरफ़्तार किया।
बिहार के पूर्णिया से गिरफ़्तार किया
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धान्त सिंह उर्फ सिद्धनाथ सिंह उर्फ कृष्ण कुमार सिंह पितां-जयराम सिंह जो बरहरवा थाना अंतर्गत ग्रामशीर गाँव का रहने वाला है,बता दूं कि यह ठग व्यव्क्ति विभिन्न शहरो में लोगों को निशाने बनाकर वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी बनकर आमलोगों को आपने ठगी का शिकार बना चुका है,साथ अन्य अन्य शहरों में अपने ठगी के लिए अलग अलग नाम से पहचान देता था।पुलिस ने इस ठग व्यव्क्ति के पास आठ अलग अलग कंपनियों के मोबाइल व सिम कार्ड बरमाद किया है,जिसके साथ एक एचडीएफसी बैंक के पासबुक,डेबिट कार्ड,पैन कार्ड,आधार कार्ड भी पुलिस ने बरमाद किया है।जिसके आधार पर बरहरवा थाना कांड संख्या 109/111/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धारा 417/418/419/420 लगाते हुए गीरफ्तार कर आगे के अनुसंधान में पुलिस सतर्कता के साथ जुटी हुई है।
कानपुर में ठगी के आरोप में एक बार जेल भी जा चुका है
इससे पहले इस व्यव्क्ति सिद्धांत सिंह का उत्तरप्रदेश राज्य के कानपुर में ठगी के आरोप में एक बार जेल भी जा चुका है। इस शातिर ठग की गिरफ्तारी हेतु गठित अभियान टीम में मुख्य रूप से बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कु.मिश्रा,बरहरवा इंस्पेक्टर त्रियोगी नारायण झा,बरहरवा थाना प्रभारी रबिन्द्र कुमार,प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी शातिष आसिष तिर्की एवं पुलिस के जवान राकेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई है,जाँच पूरी होने तक पर्दाफाश हो सकती है इस ठग व्यक्ति ने और किस किस राज्य में लोगों को अपना निशाना ठगी के लीए बना चुका है ।