Breaking News

अवैध महुआ शराब के साथ 7 लोग गिरफ्तार, 275 लीटर देसी शराब, 200 लीटर जावा महुआ बरामद

  • मोटरसाइकिल, दो गैस सिलेंडर सहित शराब बनाने के कई उपकरण भी बरामद

मनदीप आदर्श

गढ़वा। पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस खोत्रे के निर्देश पर जिले भर में विगत कुछ दिनों से अवैध शराब निर्माण एवं इसे राज्य के बाहर भेजे जाने की सूचना पर दिए गये निर्देश के आलोक में विभिन्न थाना क्षेत्र के प्रभारियों द्वारा अवैध शराब को लेकर विशेष अभियान चलाया गया ।

जिसमें मेराल एवं रमुना थाना से 275 लीटर अवैध देसी शराब ,200 किलोग्राम जावा महुआ ,दो मोटरसाइकिल ,दो गैस सिलेंडर, 3 खाली ड्रम, 4 ट्यूब एवं रमुना थाना क्षेत्र से शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए ।इस मामले में विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब निर्माण एवं कारोबार में संलिप्त 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उक्त जानकारी एसडीपीओ बहामन टूटी ने गढ़वा थाना परिसर में एक प्रेस वार्ता कर दी।

अभियुक्तों को गढ़वा जेल भेज दिया गया

उन्होंने बताया कि मेराल थाना क्षेत्र केदुल्दुलवा से विक्रम चंद्रवंशी पिता सीताराम चंद्रवंशी, शिव कुमार साव पिता स्वर्गीय राम रतन साव एवं एक नाबालिक को गिरफ्तार किया गया। वही रमुना थाना क्षेत्र के हरदाग गांव से पिता-पुत्र विशुनधारी चौधरी एवं सकेंद्र चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।जबकि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चपरी से श्याम सुंदर साव एवं रंका थाना क्षेत्र से विनोद साहू को गिरफ्तार किया गया है। कारोबारियों के बाद से विभिन्न छात्र थाना क्षेत्रों से 200 किलोग्राम अवैध जावा महुआ रमुना थाना क्षेत्र से 275 लीटर देसी शराब दो मोटरसाइकिल 2 सिलेंडर एवं शराब बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए।सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को गढ़वा जेल भेज दिया गया।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …