Breaking News

रामगढ़ : पुलिस ने लूट में शामिल अपराधियों को किया गिरफ्तार

  • पुलिस ने छह अपराधियों सहित प्रयोग में लाए गए बाइक और हथियार को किया जप्त
  • एक फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हुई थी लूटपाट

रामगढ़। जिला पुलिस को लूट में शामिल अपराधियों एवं प्रयोग किए गए मोटर साइकिल और हथियार को बरामद करने में सफलता मिली है। जिला पुलिस कार्यालय में शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 सितंबर को भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड हैदराबाद नामक प्राइवेट कंपनी के संगम मैनेजर कुरसे गांव से महिला समिति के सदस्यों से पैसा वसूली कर पतरातू शाखा वापस आने के क्रम में चार अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट एवं चिंता की घटना रेलवे क्रॉसिंग के पास किया गया था।

इस संबंध में भवानी नगर ओपी में मामला दर्ज किया गया था। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रामगढ़ द्वारा कांड के त्वरित उद्भेदन हेतु एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी शाखा के मदद से कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल सभी 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने लूटे गए मोबाइल, टूटा हुआ टैब एवं 2000, साथ ही प्रयोग में लाए गए भुजाली तथा मोटर साइकिल को अभियुक्तों के पास से बरामद किया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधकर्मी

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस मामले में शामिल अपराधी कर्मी सूरज यादव, चंदन कुमार महतो, राहुल यादव, सिकंदर कुमार यादव, विनोद यादव, आकाश महली सभी पतरातु सर्किल क्षेत्र के रहने वालों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सूरज यादव का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।

पुलिस द्वारा जप्त की गई सामग्री

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि पुलिस टीम ने एक काला रंग का बैग जिसमें क्षतिग्रस्त अवस्था में सैमसंग कंपनी का सफेद रंग का टैब, एक रेडमी कंपनी का पुराना सफेद रंग का मोबाइल, एक पुराना चाकू जैसा भुजाली, एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल एवं एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल तथा ₹2000 बरामद किया गया है।

छापामारी दल में थे शामिल

अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए बनाए गए छापामारी दल में पतरातू के एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो,पुलिस निरीक्षक विपिन कुमार, बैजनाथ ओझा, रामस्वरूप तिवारी, विक्रम सील, नागेंद्र कुमार,संजय कुमार, दिलीप कुमार बरनवाल सहित पुलिस बल शामिल थे।

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …