- अपराधियों के बारे भी जानकारी जुटाएगी
रांची। कुख्यात गैंगस्टर सुजीत सिन्हा को रांची पुलिस ने रिमांड पर लिया है। बरियातू थाने की पुलिस द्वारा उसे 4 दिनों की रिमांड पर लाया गया है। रांची की कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद उसे जमशेदपुर के घाघीडीह जेल से कड़ी सुरक्षा में रांची लाया गया है। पुलिस ने सुजीत सिन्हा से पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में सुजीत सिन्हा कई राज खोलेगा। पुलिस उससे यह पता लगाएगी कि रांची में किन-किन बड़े व्यवसायियों से रंगदारी मांगी है और कौन-कौन उसके निशाने पर हैं।
बिल्डर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी
साथ ही रांची के हर गली-मोहल्लों से जुड़े अपराधियों के बारे भी जानकारी जुटाएगी। बता दें कि बिल्डर व एक अखबार के मालिक अभय सिंह (अब दिवंगत) से 2 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने और उनके दफ्तर पर फायरिंग व विस्फोट की साजिश के मामले में बीते 17 अगस्त को पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार अपराधियों ने खुलासा किया था कि सुजीत सिन्हा के इशारे पर ही बिल्डर से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी और उनके दफ्तर पर फायरिंग की गई थी।
कुख्यात अमन साव को भी पुलिस ने दबोच लिया था
फायरिंग के लिए पीएलएफआइ उग्रवादी परमेश्वर गोप ने पिस्टल, कार्बाइन, गोलियां और हैंड ग्रेनेड बम उपलब्ध कराया था। बाद में पुलिस ने परमेश्वर गोप को भी दबोच लिया था। फायरिंग मामले में पुलिस ने बरियातु थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोरहाबादी निवासी रवि रंजन पांडेय व सरई टांड़ निवासी अमित उरांव, कांके थाना क्षेत्र के अरसंडे निवासी फिरोज अंसारी व गुमला जिले के कानाटोली निवासी कुलदीप गोप को गिरफ्तार किया था। इनसे पहले कुख्यात अमन साव को भी पुलिस ने दबोच लिया था।