Breaking News

चुनाव लड़ने के चक्कर में कर्जदार SBI ब्रांच मैनेजर ने शुरू कर दी रुपयों की हेराफेरी, चढ़ा पुलिस के हत्थे

  • एक करोड़ 15 लाख, 50 हजार रुपए गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया

दुमका: जिले की पुलिस ने शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थित एसबीआई के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार को एक करोड़ 15 लाख, 50 हजार रुपए गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मैनेजर ने ग्राहकों के जमा खाते, ऋण खाते के साथ हेराफेरी तो की. साथ ही साथ बैंक के जमा रुपए और एटीएम में भी डाले जाने वाले राशि के साथ हेराफेरी की है.

विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता था ब्रांच मैनेजर

पुलिस को दिए गए बयान में ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि वह 2019 के विधानसभा चुनाव में साहिबगंज जिला के राजमहल सीट से चुनाव लड़ना चाह रहा था. इसके लिए उसने काफी खर्च भी किए, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने उसे टिकट नहीं दी. चुनावी भूमिका बनाने में काफी रुपए खर्च कर दिया था. उसने कई लोगों से कर्ज भी लिए. अब जब बकायेदारों ने अपने पैसे की मांग शुरू की तो वह एसबीआई के जिस शिकारीपाड़ा ब्रांच मैनेजर था वहीं से रुपए की हेराफेरी शुरू कर दी.

क्या कहते हैं जिले के एसपी
दुमका एसपी अंबर ने लकड़ा ने बताया कि मनोज कुमार पटना का रहने वाला है और साहिबगंज में भी उसका घर है. इस मामले के सामने आने के बाद एसआईटी गठित की. लोकेशन के आधार पर कोलकाता, पटना, साहिबगंज और भागलपुर सभी जगह छापेमारी की. आखिर में भागलपुर में सफलता मिली. मनोज कुमार अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ था. इस मामले में ब्रांच में काम करने वाला एक सफाईकर्मी सुनील मंडल को भी उसके सहयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही साथ एक लाख, 48 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. एसपी ने बताया कि इस मामले की तहकीकात चल रही है और अभी कई खुलासे होने बाकी हैं.

Check Also

भुरकुंडा: पुलिस ने अवैध कोयला लदे पांच बाइक किया जब्त

🔊 Listen to this पांच क्वींटल कोयला बरामद भुरकुंडा। थानाक्षेत्र के सयाल मोड़ में भुरकुंडा …